
बांग्लादेश को हिला देने वाले उस्मान हादी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक फैसल करीम मसूद पहली बार सामने आया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो संदेश में मसूद ने उस्मान हादी की हत्या में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है। मसूद ने दावा किया है कि वह फिलहाल दुबई में है और हादी की हत्या जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र शाखा छात्र शिबिर के लोग शामिल हो सकते हैं। अपने बयान में फैसल ने उस्मान हादी के साथ संबंधों की बात स्वीकार की लेकिन कहा कि यह पूरी तरह से व्यापारिक मकसद से था।
जुलाई 2024 में शेख हसीना विरोधी छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे उस्मान हादी को 12 दिसम्बर को ढाका में गोली मार दी गई थी। गंभीर हालत में हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था लेकिन लगभग एक सप्ताह बाद 18 दिसम्बर को उनकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें प्रमुख मीडिया हाउस के दफ्तर जला दिए गए थे। भारतीय मिशन पर भी पत्थरबाजी हुई थी। तनाव के चलते भारतीय वीजा सेंटर को बंद करना पड़ा था।
Home / News / ‘उस्मान हादी को मैंने नहीं मारा’, बांग्लादेश को हिलाने वाले हत्याकांड का मुख्य आरोपी आया सामने
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website