Friday , August 8 2025 7:27 AM
Home / News / ‘मैंने खाने में थूकने वालों को सही नहीं कहा…’ सोनू सूद के बदले सुर, पर सफाई देने के बावजूद हो रही है किरकिरी

‘मैंने खाने में थूकने वालों को सही नहीं कहा…’ सोनू सूद के बदले सुर, पर सफाई देने के बावजूद हो रही है किरकिरी


उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर नेमप्लेट को लेकर सियासत जारी है। इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कूद गए थे। उन्होंने ‘थूक लगी रोटी’ की तुलना ‘शबरी के जूठे बेर’ से कर दी थी। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। लताड़ पड़ने के बाद अब एक्टर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं कहा था!
Sonu Sood ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, ‘मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक-दूसरे को समझाने में लगे हैं, उतना समय जरूरतमंद लोगों पर लगा दें!
सोनू सूद ने रोटी पर थूकने वाले की ‘शबरी के बेर’ से की तुलना, लिया भगवान राम का नाम तो कंगना रनौत भी तिलमिला गईं
सोनू सूद ने योगी सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले पर कही सबसे सही बात! लोग बोले- उम्मीद है कि सरकार भी समझेगी
सोनू सूद ने दी सफाई – सोनू सूद ने अपने ट्वीट में आगे यूपी सरकार की तारीफ भी की है। वो लिखते हैं, ‘वैसे आप सब के लिए बता दूं कि मैं यूपी सरकार के काम का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। यूपी-बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर, धरम कोई भी हो कोई जरूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।’