Tuesday , September 10 2024 7:04 AM
Home / Entertainment / विन डीजल को आई अभिनेता पॉल वॉकर की याद, शेयर की तस्वीर

विन डीजल को आई अभिनेता पॉल वॉकर की याद, शेयर की तस्वीर

van dijal

लॉस एंजलिस: हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने दिवंगत एक्टर पॉल वॉकर को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने इंस्टाग्राम उनके साथ अपनी एक कुछ फोटोस को शेयर किया है। विन डीजल ने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ की पहले हफ्ते की शूटिंग के बारे में भी बताया है।

इन तस्वीरों में पॉल वॉकर और विन डीजल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। विन ने तस्वीर के साथ लिखा “फिल्म की टीम के कई मेंबर्स ने जिन्होंने ‘फास्ट’ सीरीज की पिछली फिल्मों में काम किया था, वे हमें फिर से एक खास फिल्म बनाने में मदद करने के लिए साथ हैं।”

हॉलीवुड स्टार्स डीजल, लुडाक्रिस, ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टाथम, मिशेल रोड्रिग्ज और चार्ल्स थेरॉन स्टारर यह फिल्म अमेरिका में 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी।