Wednesday , December 4 2024 10:04 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मैं तुमसे हमेशा मोहब्बत करता रहूंगा : करण सिंह ग्रोवर

मैं तुमसे हमेशा मोहब्बत करता रहूंगा : करण सिंह ग्रोवर

karan-ll.jpg-ll

मुंबई: बॉलीवुड की बिंदास बाला बिपाशा बसु के साथ 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे अभिनेता करण सिंह ग्रोवर का कहना है कि वे बिपाशा को हमेशा चाहेंगे। करण इससे पहले भी दो शादियां कर चुके हैं, जिनका अंजाम किसी से छिपा नहीं है। करण ने अपनी शादी से जुड़ा प्यार भरा एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

इस फोटो में करण बिपाशा के गाल पर ‘किस’ करते नजर आ रहे हैं। करण ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “मैं पिछले जन्म में जरूर कोई अच्छी आत्मा रहा था, तभी तो मुझे इतनी खूबसूरत, प्यार व परवाह करने वाली पत्नी मिली है। तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा सुखदायक है. मैं तुमसे हमेशा मोहब्बत करता रहूंगा।”

बिपाशा-करण का शादी का रिसेप्शन यहां 30 अप्रैल को ही रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां पहुंची थीं। बिपाशा और करण के रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान व सलमान खान जैसी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। इसके अलावा अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा, मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया, रितेश देशमुख, संजय दत्त और रणबीर कपूर भी रिसेप्शन में पहुंचे थे।