देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर विपक्ष और खासकर कांग्रेस पार्टी बुरी तरह घिर गई है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में धनखड़ का मजाक उड़ा रहे थे, तब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे। अब बीजेपी ही नहीं, खुद सभापति धनखड़ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। राज्यसभा में सभापति के आसन से धनखड़ ने कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों दिग्विजय सिंह और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सीधे संबोधित करते हुए पूछा कि वो अपने सांसद (राहुल गांधी) के अमर्यादित आचरण पर चुप क्यों रहे? धनखड़ ने अपनी मिमिक्री और उसकी वीडियोग्राफी को किसान और जाट समाज का अपमान बताया और कहा कि वो व्यक्तिगत अपमान तो बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन पद की गरिमा को ठेस पहुंचे तो खुद की आहुति तक दे सकते हैं। उधर, बीजेपी सांसदों ने इस अपमान की भरपाई के लिए सदन में एक घंटे खड़े रहने का फैसला किया।
राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले सभापति धनखड़ ने कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह से अपने दिल की पीड़ा बताई। उन्होंने कहा, ‘आप कहते हो कि 138 साल पुरानी पार्टी हो, क्या हुआ है? आपको सब पता है। आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। खरगे की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सबको पता है क्या कुछ हो रहा है। आपको अंदाजा होना चाहिए कि यदि कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी करके आनंद लेता है, एंप्लीफाइ करता है, ये संस्कार हैं क्या अपने? ये संस्कार है क्या? यहां तक स्तर आ गया है क्या?’
Home / News / India / मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में… फट पड़े मिमिक्री से दुखी सभापति धनखड़, राज्यसभा में राहुल गांधी पर हमलों की बौछार