
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी है। पिछले साल अगस्त में पद संभालने वाले यूनुस के खिलाफ देश में गुस्सा बढ़ रहा है। आरोप है कि वे देश में कट्टरपंथियों के साथ मिलकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी है। माना जा रहा है कि देश में हर तरफ से घिर रहे मोहम्मद यूनुस ने समर्थन जुटाने के लिए आखिरी दांव चला है। मोहम्मद यूनुस की इस्तीफे की धमकी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शनों के बाद आई है। इसके एक दिन पहले ही बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने मोहम्मद यूनुस को कड़ी चेतावनी देते हुए दिसम्बर तक चुनाव कराने का अल्टीमेटम दे दिया था।
ढाका में बड़े प्रदर्शन की तैयारी – इस बीच खबर है कि शेख हसीना विरोधी आंदोलन से उपजे छात्र नेताओं की नवगठित पार्टी के नेता युवाओं और इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टियों को ढाका में विरोध प्रदर्शन करने और सेना छावनी तक मार्च करने के लिए लामबंद कर रहे हैं। यूनुस के इस्तीफे को लेकर हो रही चर्चा को सेना प्रमुख के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चाल के रूप में देखा जा रहा है। सेना प्रमुख ने बुधवार को अफसरों को संबोधित करते हुए साफ कहा कि देश के बारे में फैसला चुनी हुई सरकार को ही लेना चाहिए।
मोहम्मद यूनुस को आर्मी चीफ का अल्टीमेटम – सेना प्रमुख के बयान को मोहम्मद यूनुस के लिए अल्टीमेटम के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि चुनाव होते ही उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। मोहम्मद यूनुस इस्लामिक कट्टरपंथियों को खुली छूट देकर हिंसा के सहारे बांग्लादेश की सत्ता पर पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। आर्मी चीफ ने देश में बढ़ती हिंसा को लेकर भी सख्ती से निपटने की बात कही है, जिससे कट्टरपंथी डरे हुए हैं और उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बना रहे हैं।
यूनुस को लेकर बढ़ रहा गुस्सा – मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की धमकी नाटकीय ढंग से तब सामने आई है, जब बीएनपी ने अंतरिम सरकार के सलाहकारों महफूज आलम, शोजिब भुइयां और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान को हटाने की मांग की है। इस बीच बृहस्पतिवार देर शाम नवगठित नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। नाहिद ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी है, क्योंकि वह मौजूदा राजनीतिक माहौल और विरोध प्रदर्शनों के बीच अपना काम जारी रखने में असमर्थ हैं
Home / News / मैं इस्तीफा दे दूंगा… बांग्लादेश में हर तरफ से घिर रहे मोहम्मद यूनुस ने दी धमकी, आर्मी चीफ के खिलाफ चाल तो नहीं?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website