Monday , December 22 2025 4:23 AM
Home / News / मैं रोकूंगा तीसरा विश्व युद्ध… शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप की मेगारैली, यूक्रेन और गाजा संघर्ष पर किया बड़ा दावा

मैं रोकूंगा तीसरा विश्व युद्ध… शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप की मेगारैली, यूक्रेन और गाजा संघर्ष पर किया बड़ा दावा


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर आखिरी रैली में अपनी चुनावी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने भीड़ के सामने एक बार फिर से ‘हम जीत गए’ दोहराया। उन्होंने ‘गोल्डन एज’ योजना के तहत अमेरिका को मजबूत बनाने का वादा किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले एक बड़ी रैली करते हुए कई अहम ऐलान किए हैं। रविवार को वाशिंगटन में हुई इस रैली में ट्रंप ने कहा कि वह ‘ऐतिहासिक गति और ताकत’ से काम करेंगे और देश के हर संकट का समाधान करेंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को महान और मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने अप्रवासी मामले में सख्ती बरतने की बात कही। साथ ही वादा कि दुनिया में चल रही लड़ाईयां रोकते हुए तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को खत्म किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों पर बोलते हुए कहा, ‘मैं यूक्रेन में युद्ध को समाप्त कराऊंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को भी बंद करूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से भी रोकू दूंगा और आपको शायद पता नहीं है कि हम इसमें कितने करीब हैं।’
मैं गाजा में युद्ध होने ही नहीं देता: ट्रप – डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक अहम युद्धविराम समझौता हासिल किया है। गाजा का यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सकता था। इसके तहत पहले बंधकों को अभी रिहा किया गया है। बाइडन कह रहे हैं कि उन्होंने डील कराई है लेकिन अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह (इजरायल-हमास संघर्ष) कभी शुरू ही नहीं होता।’
इमिग्रेशन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि हम जल्दी ही अपने संप्रभु क्षेत्र और सीमाओं पर नियंत्रण स्थापित करगे। हम अमेरिकी धरती पर काम करने वाले हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को बाहर निकाल देंगे। इसमें हम कोई ढील नहीं देने जा रहे हैं। ट्रंप ने इस दौरान ये भी कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लाएगी। उन्होंने सेना और सरकार से वामपंथी विचारधारा के लोगों को निकालने का भी ऐलान किया है।
टिकटॉक बैन पर भी बोले – टिकटॉक बैन पर ट्रंप ने रैली में कहा कि हमें टिकटॉक को बचाना होगा। उन्होंने पहले टिकटॉक की अमेरिकी सहायक कंपनी को चीनी स्वामित्व से हटाने के लिए सौदा करने के लिए समय देने के लिए प्रतिबंध में देरी करने वाले एक कार्यकारी आदेश जारी करने का वादा किया था। ट्रंप ने टिकटॉक को राहत देने का संकेत दिया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिका के प्रेसीडेंट रहे हैं।