
पीट रही है। ‘स्त्री 2’ में इस बार सरकटे का आतंक देखने को मिला, जिससे श्रद्धा कपूर का किरदार और ‘स्त्री’ भिड़ती नजर आई। वहीं फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है और अब उन्हें ‘स्त्री 3’ का बेसब्री से इंतजार है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया था कि अक्षय कुमार का किरदार सरकटे का वंशज है। सरकटे को जब स्त्री लावा में फेंक देती है तो उसके बाद एक लोटा लुढ़कता हुआ अक्षय के किरदार के पास पहुंचता है। उसमें सरकटे के अवशेष और उफनता हुआ लावा था। उसे अक्षय का किरदार अपने अंदर सोख लेता है। यानी वह अब सुपर विलेन बन चुका है। पर जरा सोचिए, अगर ‘स्त्री 3’ में जना भी सुपरविलेन बन गया तो? जहां फैंस ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं और तरह-तरह की थ्योरी सामने लेकर आ रहे हैं, वहीं खुद अभिषेक बनर्जी और भूमि राजगौर ने बता दिया है कि ‘स्त्री 3’ में क्या हो सकता है।
दरअसल Stree के पहले पार्ट में जना को स्त्री जब उठाकर ले जाती है, तो उसे छोड़ने के बाद सुपरपावर दे जाती है। उन सुपरपावर्स का Stree 2 में पता चलता है। जना उन शक्तियों से आसानी से यह देख पाता है कि स्त्री और सरकटा की दुनिया में क्या चल रहा है। पहले पार्ट में बिक्की उर्फ राजकुमार राव ने जना को किसी तरह स्त्री के चंगुल से बचा लिया था। स्त्री जना को वापस चंदेरी गांव में तो छोड़ गई, पर उसकी कुछ शक्तियां उसे मिल गईं। उन्हीं शक्तियों की मदद से उसने ‘स्त्री 2’ में सरकटे का आतंक खत्म करवाने में अहम रोल प्ले किया।
‘स्त्री 3’ में सुपरविलेन बनेगा जना? अभिषेक बनर्जी ने बताया – क्या जना अब ‘स्त्री 3’ में सुपरविलेन बनेगा? इस बारे में अभिषेक बनर्जी ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ को बताया कि यह एक अच्छा आइडिया है। वह सुपरविलेन हो सकते हैं। हालांकि, वह अभी कुछ नहीं कह सकते और मेकर्स ही आगे तय करेंगे कि कहानी और किरदार को आगे किस तरह बुना जाएगा। पर अभिषेक ने यह भी कहा कि जब भी ‘जना’ आएगा, तो दर्शकों को बहुत मजा आएगा, फिर चाहे वह इस ब्रह्मांड में कहीं भी नजर आए। ‘स्त्री 2’ में वरुण धवन के किरदार ने हिंट दिया था कि आगे की कहानी दिल्ली पर आधारित होगी, जहां खून चूसने वाले पिशाच का आतंक है। वह जना को दिल्ली जाने से मना भी करता है। अब देखना यह होगा कि ‘स्त्री 3’ में जना और खून चूसने वाले पिशाच का सामना किस तरह होता है।
छोटी सी बच्ची के साथ मराठी में बात करतीं और खेलती दिखीं श्रद्धा कपूर, क्यूट अंदाज ने जीत लिया फैंस का दिल
स्त्री और सरकटा के वंशज अक्षय के बीच होगा फेस ऑफ! – वहीं, ‘स्त्री 2’ में स्त्री का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस भूमि राजगौर ने हाल ही ‘स्त्री 3’ के प्लॉट के बारे में बात की। उन्होंने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्या ‘स्त्री 3’ में स्त्री और सरकटे का दोबारा आमना-सामना होगा या नहीं। वह बोलीं, ‘मैं श्योर नहीं हूं, पर फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि ‘स्त्री 3′ जरूर आएगी। अगर फिल्म में मुझे अक्षय कुमार के खिलाफ जाना पड़ा तो डर जाऊंगी। आखिरकार वह एक मार्शल आर्ट एक्सपर्ट जो हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / स्त्री 3′ में अक्षय कुमार विलेन तो ‘जना’ बनेगा सुपर विलेन? अभिषेक बनर्जी बोले- जो मुसीबत आने वाली है…
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website