Tuesday , July 1 2025 2:57 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कोई भी देखे यह तस्‍वीर तो कहेगा- पक्‍का, ये सोनू सूद का लड़का है! फिटनेस पर फिदा हो रहे लोग

कोई भी देखे यह तस्‍वीर तो कहेगा- पक्‍का, ये सोनू सूद का लड़का है! फिटनेस पर फिदा हो रहे लोग


सोनू हर रोल के लिए काफी मेहनत करते हैं और हमेशा कोशिश करते हैं कि उनकी फिटनेस के साथ कोई समझौता न हो। वह वेजिटेरियन हैं और काफी सब्‍जियां खाते हैं। उनके सिक्‍स पैक ऐब्‍स ऐसे हैं कि कोई भी इसे देख उनका फैन हो जाए और अब उनके बेटे ईशान भी उन्‍हीं के नक्‍शे-कदम पर चल रहे हैं।
बेटे ईशान के साथ सोनू सूद
इस फैक्‍ट से इनकार नहीं किया जा सकता कि ऐक्‍टर सोनू सूद बॉलिवुड के सबसे फिट ऐक्‍टर्स में से एक हैं। जब बात बेहतरीन बॉडी की आती है तो वह आज के तमाम यंग ऐक्‍टर्स को भी टक्‍कर दे सकते हैं।
सोनू हर रोल के लिए काफी मेहनत करते हैं और हमेशा कोशिश करते हैं कि उनकी फिटनेस के साथ कोई समझौता न हो। वह वेजिटेरियन हैं और काफी सब्‍जियां खाते हैं और अपनी डाइट ऑर्गेनिक रखते हैं। उनके सिक्‍स पैक ऐब्‍स ऐसे हैं कि कोई भी इसे देख उनका फैन हो जाए और अब उनके बेटे ईशान भी उन्‍हीं के नक्‍शे-कदम पर चल रहे हैं।

सोनू ने हाल ही में बेटे के साथ घर पर वर्कआउट सेशन के बाद अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। फैंस ऐक्‍टर की बेहतरीन बॉडी से तो इम्‍प्रेस ही थे लेकिन इसके साथ ही वे ईशान से भी अपना ध्‍यान नहीं हटा सके। ईशान जिन्‍हें फोटो में अपने पापा के साथ वर्कआउट करते देखा जा सकता है, की भी बेहतरीन बॉडी है और वह भी काफी फिट नजर आ रहे हैं।
सिलेब्‍स के आए रिऐक्‍शन
जैसे ही सोनू ने पिक्‍चर शेयर की, कई सारे सिलेब्‍स ने इस पर रिऐक्‍ट किया। टीवी ऐक्‍ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने लिखा, ‘अरे ईशान!! अब मैं ओल्‍ड फील कर रही हूं।’ वहीं, ‘प्‍यार का पंचनामा 2’ फेम ऐक्‍टर ओंकार कपूर ने लिखा, ‘यह वाइब पसंद आई भाई।’
यूजर्स ने किए कॉमेंट
सिलेब्रिटीज ही नहीं, कई सारे फैंस ने सोनू के पोस्‍ट पर रिऐक्‍शन दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘जैसा पिता वैसा पुत्र।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई वह आपको कॉम्‍प्‍लेक्‍स दे रहा है।’
अक्षय कुमार के साथ आएंगे नजर
बता दें, सोनू खुद अपने बेटे को फिट लाइफस्‍टाइल के लिए ट्रेनिंग देते हैं। वह अक्‍सर वर्कआउट विडियोज और फोटोज इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं जो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्‍द ही अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म ‘पृथ्‍वीराज’ में अहम रोल में नजर आएंगे।