Tuesday , December 23 2025 3:54 AM
Home / News / जूते न मिले तो पैरों में टेप लगाकर दौड़ी नन्हीं एथलीट, जीते 3 गोल्ड मैडल

जूते न मिले तो पैरों में टेप लगाकर दौड़ी नन्हीं एथलीट, जीते 3 गोल्ड मैडल

साल 2019 महिलाओं ने स्पोर्ट्स जगत में अपना दबदबा बनाए रखा । खास कर महिला एथलीटों के लिए बेहद यह साल शानदार रहा। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचने के लिए जी जान से मेहनत की। इसी साल बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय बनीं। लेकिन इतनी बड़ी जीत की राह कभी आसान नहीं होती। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत, करने की जरूरत रहती है। कड़ी मेहन और हौंसले की ऐसी ही कहानी फिलिपीन्स की 11 साल की एथलीट की है जो अपनी उपलब्धि की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है।
हाल ही में फिलिपीन्स की एक 11 साल की एथलीट खेल के प्रति अपने समर्पण को दिखाते हुए बगैर जूतों के रेस में दौड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिया बुलोस नाम की इस एथलीट को जब जूते नहीं मिले तो वह इंटर स्कूल रनिंग मीट में अपने पांव में टेप से ही खास तरह के जूते बनाकर दौड़ीं। दरअसल नन्हीं एथलीट ने बैंडेज की मदद से ये जूते बनाए थे, यही नहीं बुलोस ने एंकल और सोल को ढकने के लिए बैंडेज की साइड में अपने तरह के ‘नाइकी’ लोगो भी जोड़ा।