
डीपसीक को चीन में तकनीकी अपार सफलता के रूप में सराहा जा रहा है। कंपनी ने कम खर्च में एआई मॉडल बनाए, जिसने यूएस के साथ एआई युद्ध में चीन की तकनीकी शक्ति को बढ़ाया। यह एआई मॉडलों का विकास अमेरिकी कंपनियों से सस्ता और प्रभावी माना जा रहा है।
चीन के स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने कम लागत में बेहतर AI मॉडल बनाकर दुनिया में नई हलचल पैदा कर दी है। डीपसीक का चैटबॉट एप्पल के ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर आ गया है। इसे अमेरिका के साथ AI प्रतिस्पर्धा में चीन की बड़ी बढ़त माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे इतना फिक्रमंद हैं कि उन्होंने इसे अपने देश के लिए वेकअप कॉल बताया है। वहीं चीन में डीपसीक की खूब तारीफ हो रही है। डीपसीक के AI मॉडल ओपन AI और मेटा प्लटफॉर्म के मॉडल्स से कम खर्च में बने हैं। Qihoo 360 के सीईओ झोउ होंगी ने कहा है कि डीपसीक ने दुनिया को बदल दिया है। वहीं गेम डेवलपर फेंगजी का मानना है कि डीपसीक चीन की किस्मत बदल सकता है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डीपसीक एक हाई-फ्लायर क्वांट से निकला स्टार्टअप कम लागत में शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल बनाकर सुर्खियों में है। इसने अमेरिका और चीन के बीच AI की रेस को भी तेज किया है। चीन में टेक एक्जीक्यूटिव डीपसीक की सफलता का जश्न मना रहे हैं। आम चीनी भी इस पर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
चीनियों ने अमेरिका पर किया तंज – डीपसीक ने 20 जनवरी को अपना ओपन-सोर्स R1 रीजनिंग मॉडल जारी किया। कंपनी का दावा है कि यह ओपनAI के o1 मॉडल जितना शक्तिशाली है। o1 मॉडल जटिल गणनाओं को समझने, विज्ञान, कोडिंग और गणित में पिछले मॉडलों की तुलना में कठिन समस्याओं को हल करने में सक्षम है। डीपसीक ने R1 को अपने AI चैटबॉट में जोड़ा है, जिसे 10 जनवरी को लॉन्च किया गया था। यह एप्पल के यूएस ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर आ गया है। चीन के ऐप स्टोर पर भी यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फ्री ऐप बन गया है।
Home / News / डीपसीक पर बैन लगेगा तो ज्यादा बेहतर करेंगे… ‘चीन के चैटजीपीटी’ ने अमेरिका को दिखाई जमीन तो खुश हुए चीनी, ललकारा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website