Thursday , August 7 2025 4:31 PM
Home / News / अमेरिकी चुनाव में हैरिस जीतीं तो होगा तीसरा विश्वयुद्ध… ट्रंप ने डिबेट में की ‘भविष्यवाणी’, ये 5 मुद्दे रहे हावी, जानें सबकुछ

अमेरिकी चुनाव में हैरिस जीतीं तो होगा तीसरा विश्वयुद्ध… ट्रंप ने डिबेट में की ‘भविष्यवाणी’, ये 5 मुद्दे रहे हावी, जानें सबकुछ


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी डिबेट हुई है। इस चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे पर हमला बोला। कमला हैरिस इस दौरान मजबूत दिखीं। वहीं ट्रंप अपना बचाव करते हुए नजर आए। ट्रंप ने कमला हैरिस को उनके पिता का नाम लेकर वामपंथी बताया।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को पहली डिबेट हुई। ‘द एबीसी न्यूज प्रेजिडेंशल डिबेट’ करीब 90 मिनट चली, जिसमें कमला हैरिस और ट्रंप ने एक-दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की। दोनों उम्मीदवारों के बीच रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग, सीमा से जुड़ी समस्या, अवैध प्रवास, अर्थव्यवस्था, अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में दंगा और अबॉर्शन जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। इस बहस में चीन, रूस, इजरायल और ईरान कई बार आए।
बहस की शुरुआत दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर की, लेकिन बाद में यह तीखे आक्रामक हमलों में बदल गई। इसमें दोनों उम्मीदवारों ने आगामी चार साल के लिए अपना अलग-अलग नजरिया पेश किया, जिसे वे राष्ट्रपति बनने पर लागू करना चाहेंगे। डिबेट के अंत में 59 वर्षीय कमला हैरिस ने कहा, ‘अमेरिका के भविष्य को लेकर मेरा और ट्रंप का नजरिया बिल्कुल अलग है। मेरा ध्यान भविष्य पर है। ट्रंप अतीत में अटके हैं। वहीं, 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा, कमला हैरिस की नीतियों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि बीते चार वर्षों में उन्होंने कुछ हासिल नहीं किया है। हमारा देश बर्बादी के रास्ते पर है। पूरा विश्व हम पर हंस रहा है। अगर नवंबर में हैरिस चुनाव में जीत जाती हैं तो थर्ड वर्ल्ड वॉर संभव है।’ कमला ने कहा कि ट्रंप पर दुनिया हंसती है।
डिबेट के दौरान कमला हैरिस और ट्रंप ने एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले भी किए। हैरिस ने ट्रंप पर चल रहे मुकदमों और 2020 के चुनाव में हार ना मानने को निशाना बनाया। डिबेट के दौरान मॉडरेटर ने जब ट्रंप से हैरिस की नस्ली पहचान के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सवाल किया तो ट्रंप इस सवाल को टालते नजर आए। कमला हैरिस ने कहा, यह त्रासदी है कि वह शख्स राष्ट्रपति बनना चाहता है, जिसने हमेशा अमेरिका को नस्ली आधार पर बांटने की कोशिश की है। डिबेट खत्म होने के बाद दोनों बिना हाथ मिलाए लौट गए।
प्रेजिडेंशल डिबेट में दनादन दागे पंच – प्रवासियों का मुद्दा: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों पर बेतुके दावे किए। ट्रंप ने कहा कि वे पालतू जानवरों को खाते हैं। मैंने टीवी पर यह कहते सुना है कि मेरे कुत्ते को चुराकर खा लिया गया। इस पर कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ‘बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बातें’ करते हैं। वैसे मॉडरेटर ने भी ट्रंप के इस दावे को गलत बताया।
रूस-यूक्रेन जंग: ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि यूक्रेन युद्ध जीते? ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वॉर रुक जाए। इसमें यूरोप को अमेरिका की तुलना में बहुत कम कीमत चुकानी पड़ रही है। हैरिस ने ट्रंप से कहा कि नाटो सहयोगी बहुत आभारी हैं कि आप (ट्रंप) अब राष्ट्रपति नहीं हैं। नहीं तो पुतिन कीव में बैठे होते और यूरोप के बाकी हिस्सों पर उनकी नजर होती। तब ट्रंप ने कमला को सबके खराब उपराष्ट्रपति बताया और दावा किया कि वह यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत से जंग रोकने में नाकाम रहीं।