
पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान घबराया हुआ है। मंगलवार की रात को पाकिस्तान के एयरस्पेस में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की असामान्य गतिविधि देखी गई है। इस बीच रणनीतिकारों ने भारत के संभावित जवाबी ऐक्शन पर अनुमान लगाना शुरू कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद अब पूरी दुनिया की नजरें भारत के संभावित जवाबी कदम की ओर हैं। रणनीतिक हलकों में इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि इस भयावह हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया गंभीर होगी। इस हमले के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जहरीला बयान दिया था, जिसमें मौलाना मुनीर ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके पहले साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक की थी। ऐसे में एक बार फिर भारत से बड़े ऐक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। पाकिस्तान तो पहले ही घबराया हुआ है, लेकिन सवाल है कि क्या भारत के जवाबी ऐक्शन पर अमेरिका का रुख क्या होगा।
भारत की जवाबी कार्रवाई का विरोध नहीं करेगा अमेरिका – वॉशिंगटन स्थित विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया मामलों के जानकार माइकल कुगलमैन ने भारत की संभावित प्रतिक्रिया और अमेरिका के रुख पर अपनी राय रखी है। कुगलमैन ने एक्स पर लिखा, ट्रंप प्रशासन की शुरुआती सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि वह भारतीय जवाबी कार्रवाई का विरोध नहीं करेगा। उन्होंने 2019 के तनाव का जिक्र किया, जब ट्रंप प्रशासन ने पहली बार तनाव कम करने के लिए हस्तक्षेप किया था। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि यह भारत के जवाबी हमले के बाद हुआ था, जब भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई युद्ध हुआ था।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया पीएम मोदी को फोन – पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन का भरोसा दिया था। फोन पर बातचीत के दौरान ही पीएम मोदी ने आतंकवादी हमले को अंजाम देने वालों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही।
Home / News / भारत ने पाकिस्तान पर किया जवाबी हमला तो अमेरिका करेगा विरोध? ट्रंप ने दे दी खुली छूट! अब आएगी मौलाना मुनीर की शामत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website