
अमेरिका में नशे में गाड़ी चलाने से हुई दुर्घटना में दो किशोर टेनिस खिलाड़ियों की मौत के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अधिकतम 25 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है। दोषी ने अदालत में कहा कि दुर्घटना उसकी वजह से ही हुई और उससे बहुत बड़ा पाप गया।
अमेरिका में दो किशोर टेनिस खिलाड़ियों की वाहन से दुर्घटना करके हत्या करने के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति अमनदीप सिंह को 25 साल की कैद की सुनाई गई। अमनदीप पर आरोप लगाया गया था कि वह नशे की हालत में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चला रहे थे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को अमनदीप सिंह को लॉन्ग आइलैंड के माइनोला में अधिकतम 25 साल और न्यूनतम आठ साल और चार महीने की सजा सुनाई गई।
अदालत में पीड़ित के परिवार ने उनके प्रति गुस्सा जाहिर किया। सिंह ने सजा सुनाए जाने से पहले कहा, ”मेरे प्रति आपका गुस्सा पूरी तरह से समझा जा सकता है और पूरी तरह से उचित है।” सिंह ने जज हेलेन गुगर्टी से कहा, ”यह सब मेरी गलती थी। एक बच्चे को खोना सबसे बड़ा दुख है। मैंने बहुत बड़ा पाप किया है। अगर किसी को मरना चाहिए था, तो वह मैं ही था।” सजा सुनाए जाने की प्रक्रिया देखने आए पीड़ितों के समर्थकों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उनके लिए दो अतिरिक्त न्यायालय कक्ष खोले गए थे।
पैरोल के लिए विचार किए जाने पहले काटनी होगी न्यूनतम सजा – गुगर्टी की ओर से सुनाई गई सजा के अनुसार, सिंह को पैरोल के लिए विचार किए जाने से पहले न्यूनतम सजा काटनी होगी, जो अन्य बातों के अलावा जेल में उसके आचरण पर आधारित होगी। अगर वह पैरोल के लिए योग्य नहीं है तो अवधि 25 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। 36 वर्षीय सिंह एक निर्माण कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते थे।
कैसे हुई थी दुर्घटना? – नासाउ डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूटर ऐनी डोनली ने कहा कि मई 2023 की एक रात को सिंह ने अपने डॉज रैम ट्रक को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा वाले क्षेत्र में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गलत दिशा में चलाया। उन्होंने चार किशोरों के साथ अल्फा रोमियो को टक्कर मारी, जिनमें से दो दुर्घटना में बच गए। उन्होंने कहा कि उन्हें कूड़े के डंपस्टर के पास पास छिपते हुए पकड़ा गया था।
Home / News / ‘अगर किसी को मरना चाहिए था, तो मुझे…’, अदालत में बोला भारतीय मूल का व्यक्ति, अमेरिका में सुनाई गई 25 साल जेल की सजा, जानें मामला
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website