Saturday , August 9 2025 4:28 PM
Home / News / मुझे कुछ हुआ तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख और ISI चीफ होंगे जिम्मेदार… इमरान खान ने जेल में बताया जान को खतरा

मुझे कुछ हुआ तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख और ISI चीफ होंगे जिम्मेदार… इमरान खान ने जेल में बताया जान को खतरा


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराते हुए सीधे कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो पाकिस्तान सेना प्रमुख और आईएसआई चीफ जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर भी चिंता जताई।
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के नेता इमरान खान ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और खुफिया एजेंसी आईएसआई चीफ जिम्मेदार होंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अदियाला जेल में बेहद ही कठोर परिस्थितियों में रखा जा रहा है। एक मामले में सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए खान ने कहा कि उनका सैन्य प्रतिष्ठान से कोई संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना से कोई भी बातचीत देश और कानून के हित में होगी। पीटीआई नेता ने जोर देकर कहा कि जनता सेना से प्यार करती है।
ओवन की तरह है सेल – मौजूदा प्रशासन की आलोचना करते हुए इमरान खान कहा कि ‘केवल भेड़ों को लाठी से नियंत्रित किया जाता है, इंसानों को नहीं।’ उन्होंने जेल में अपनी स्थिति के बारे में चिंता जाहिर की और दावा किया कि उनका सेल ओवन की तरह है। खान ने कहा, ‘जिस कमरे में मुझे रखा गया है वह एक ओवन की तरह है, लेकिन मुझे कोई राहत नहीं चाहिए।’
पत्नी के कमरे में चूहे – इमरान खान ने जेल में बंद अपनी पत्नी बुशरा बीबी की रहने की स्थिति के बारे में भी चिंता जताई और कहा कि उनके कमरे में चूहे रहते हैं। उन्होंने बुशरा बीबी की स्थिति के बारे में अदालत को बताया और समाधान की उम्मीद जताई। इमरान खान ने हाल ही में बांग्लादेश के क्रिकेट टीम की बुरी हार को लेकर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की आलोचना की आलोचना की और कहा कि नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है।
खान ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय खेल है लेकिन मौजूदा टीम की गिरावट भाई-भतीजावाद और पक्षपात का नतीजा है। उन्होंने दावा किया कि नकवी की नियुक्ति के बाद से टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है, जबकि इससे पहले भारत पर जीत मिली थी। उन्होंने नकवी के ऊपर दुबई में अपनी पत्नी के नाम 5 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड कराने का आरोप लगाया।