
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो युद्धविराम समझौता रद्द कर देना चाहिए और गाजा में नरक मचा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये फैसला इजरायल को करना है और वह ऐसा कर सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए सभी लोगों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं किया जाता है तो हमास के साथ युद्धविराम समझौते को रद्द कर दिया जाना चाहिए। ट्रंप का बयान बंधकों की रिहाई रोकने की हमास की धमकी के बाद आया है, जिससे 19 जनवरी को प्रभावी हुए 6 सप्ताह के युद्धविराम पर खतरा मंडराने लगा है। हमास के कदम को भयानक बताते हुए ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि अगर ऐसा होता है तो गाजा को पूरी तरह नरक बना देना चाहिए।
ट्रंप ने दी हमास को डेडलाइन – ट्रंप ने कहा कि युद्धविराम के बारे में क्या होना चाहिए, ‘यह निर्णय इजरायल को लेना है, लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मैं कहूंगा कि अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को वापस नहीं किया जाता है- मुझे लगता है कि यह उचित समय है- तो इसे रद्द कर दिया जाए। सभी दांव बंद कर दिए जाएं और नरक को खोल दिया जाए।’
ट्रंप ने कहा कि सभी बचे हुए बंधकों को (एक बार में) रिहा किया जाना चाहिए। ‘थोड़े-थोड़े करके नहीं, एक, दो तीन और चार नहीं। हम उन सभी को वापस चाहते हैं। इजरायल इसे रद्द कर सकता है, लेकिन मैं अपने लिए बोल रहा हूं। शनिवार 12 बजे और अगर वे यहां नहीं हैं तो नरक मच जाएगा।’
ट्रंप बोले- हमास को पता चल जाएगा – ट्रंप ने कहा कि वह संभवतः इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उस समय सीमा पर बात करेंगे जो उन्होंने अभी प्रस्तावित की है। हालांकि, उन्होंने अपनी धमकी के बारे में विस्तार से नहीं बताया, केवल इतना कहा कि ‘हमास को पता चला जाएगा कि मेरा क्या मतलब है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वे अमेरिकी सेना की संभावित भागीदारी से इनकार कर रहे हैं, ट्रंप ने जवाब दिया, हम देखेंगे कि क्या होता है।
मिस्र और जॉर्डन की सहायता रोकने की धमकी – अमेरिकी राष्ट्रपति ने मध्य पूर्व के अपने सहयोगियों मिस्र और जॉर्डन को भी सहायता रोक देने की धमकी दी है, अगर वे गाजा पर कब्जा करने की अमेरिका की योजना के तहत फिलिस्तीनियों को अपने देश में लेने से इनकार करते हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से पूछा कि क्या वे अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता को निलंबित करेंगे। ‘अगर वे नहीं मानते हैं, तो मैं संभवतः इसे रोक दूंगा।’ ट्रंप इस सप्ताह वॉशिंगटन में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मिलने वाले हैं।
Home / News / गाजा से शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो नरक मचा दो… डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, फिर शुरू होगा युद्ध?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website