रिश्ता चाहे पति-पत्नी का हो या प्रेमी-प्रेमिका का ऐसे समय कई बार आते हैं, जब दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगती है। कुछ समझ नहीं आता इस रिश्ते को रखना चाहिए या नहीं, एक-दूसरे के लिए प्यार, केयर होने के बावजूद भी साथ रहना मुश्किल हो जाता है। पर ध्यान रखें सिर्फ रिश्ते में रह रहे दो लोग ही अपने लिए सही फैसला ले सकते हैं। इसलिए किसी तीसरे व्यक्ति को इसमें शामिल करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लेना अच्छा होता है।
इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐसी स्थिति व्यक्ति को इमोशनली बहुत कमजोर बना देती है। लेकिन कभी भी कुछ देर के लिए बेहतर महसूस करने के लिए अपने रिलेशनशिप की बातों को ऐसे लोगों से शेयर करने की गलती नहीं करनी चाहिए जो बस आपको समझने का नाटक कर रहे हो। ऐसा करना आपके लिए जीवन भर के दुख का सबब भी बन सकता है। इसके कुछ उदाहरण आप यहां जान सकते हैं।
निगेटिव लोगों से दूर रहें – रिश्ते में जब चीजें खराब चल रही हो, उस समय इसके बारे में कभी भी ऐसे व्यक्ति को ना बताएं जो निगेटिव माइंडसेट का है। इस तरह के लोग आपकी परेशानी को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इन्हें हर चीज में खराबी और बुराई का अलावा कुछ नजर नहीं आता है। यह आपको ऐसी चीजों को सोचने पर मजबूर कर देंगे जो अब तक आपके रिश्ते में हुआ ना हो और ना ही इसके होने की कोई संभावना हो।
जजमेंटल लोगों से ना शेयर करें बातें – यदि आपके आसपास के लोग जजमेंटल हैं, तो उनसे कभी भी अपने रिलेशन को डिसकस ना करें। ऐसे लोग बातों की गहराई को समझे बिना ही फैसले पर पहुंच जाते हैं और आपसे भी यही उम्मीद रखते हैं। ऐसे में यदि आपके और उनके फैसले में यदि अंतर हो तो वह आपको हमेशा इसे लेकर टॉन्ट करते रहेंगे।
प्रेशर करने वालों से दूर रखें रिश्ते की खटपीट – पार्टनर के साथ रिश्ता जब बहुत अच्छा ना चल रहा हो तो ऐसे लोग जो जल्दबाजी में फैसले लेने का दबाव डालते हैं, आपकी चिंता को और बढ़ा सकते हैं। जबकि आपको अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी एक फैसले पर पहुंचने के लिए चीजों को गहराई से सोचने की आवश्यकता होती है, जो एक-दो घंटे या दिन में मुमकिन नहीं हो सकता है।
ड्रामा लवर्स से ना बताएं अपनी परेशानी – ड्रामा पसंद लोग चाहे आपके कितने ही सगे क्यों ना हो उन्हें सिर्फ अपने मनोरंजन से मतलब होता है, फिर वह चीज उन्हें आपके बिगड़ते रिलेशन से ही क्यों ना मिल रही हो। इसलिए किसी भी स्थिति में ऐसे लोगों से अपने और अपने पार्टनर के बीच चल रहे कंडीशन के बारे में कोई जिक्र न करें।
Home / Lifestyle / पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में कर रहे हैं स्ट्रगल, तो ऐसे लोगों से रहें दूर वरना बिगड़ जाएगी बनती बात भी