लंदन: ब्रिटेन के शहर लंदन में रहने वाली युवती को ब्वॉयफ्रेंड पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में ढाई साल जेल की सजा सुनाई गई है। युवती पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी को दूसरी महिला के साथ रोमांस करते देख उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया।
जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय ज्वॉयलीन कनिंघम नामक युवती का अफेयर सीन हरमन नाम के एक युवक के साथ चल रहा था। एक दिन नदी के किनारे उसने अपने प्रेमी को किसी दूसरी महिला के साथ गले मिलते और किस करते हुए देख लिया। वह अपने प्रेमी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में युवक को गंभीर चोट आई. डॉक्टर ने उसके चेहरे पर 18 टांके लगाए।
आरोपी महिला के मुताबिक, हरमन को किसी गैर लड़की के साथ देखने पर वो काफी विचलित हो गई थी, इसीलिए उसने हरमन पर हमला किया। युवक के चेहरे से लेकर कान तक आए चोट के गहरे निशान से साफ जाहिर होता है कि उस पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया था।