Thursday , October 10 2024 5:42 PM
Home / Business & Tech / घर में लगवाया है CCTV कैमरा, तो इन बातों पर दें ध्यान, वरना उठाएंगे भारी नुकसान

घर में लगवाया है CCTV कैमरा, तो इन बातों पर दें ध्यान, वरना उठाएंगे भारी नुकसान


सीसीटीवी कैमरे का सीधा कनेक्शन सिक्योरिटी से है। ऐसे में सिक्योरिटी के मामले में कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे कई तरह के होते हैं। ऐसे में इन्हें खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
CCTV कैमरा एक सिक्योरिटी डिवाइस है, जिसकी मदद से घर, ऑफिस और अन्य किसी लोकेशन की निगरानी रखी जाती है। अगर आप सीसीटीवी कैमरा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
CCTV कैमरा खरीदने वक्त किन बातों का रखें ख्याल
कैमरा रेजोल्यूशन – किसी भी सीसीटीवी रेजोल्यूशन कैमरे की फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी को तय करता है। ऐसे में हाई रेजोल्यूशन कैमरा खरीदना चाहिए। ऐसे में आपको ज्यादा मेगापिक्सल वाला सीसीटीवी कैमरा खरीदना चाहिए।
लेन्स टाइप – कैमरे के लेंस के टाइप जरूर देखें। साथ ही उसकी फोकल लेंथ पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप एक वाइड एरिया को सीसीटीवी कैमरे से कवर करना चाहते हैं, तो वाइड एंगल लेंस वाले सीसीटीवी कैमरा खरीदना चाहिए।
नॉन-स्टॉप रिकॉर्डिंग – ऐसे सीसीटीवी कैमरों को खरीदना चाहिए, जिसमें आपको नॉन-स्टॉप रिकॉर्डिंग मिले। क्योंकि सीसीटीवी का काम ही हर सेकेंड की जानकारी रखना है।
नाइट विजन कैमरा – अगर आप नाइट में घर या ऑफिस की निगरानी करना चाहते हैं, तो नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए, जिससे रात में भी हर एक मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके। नाइट विजन कैमरे में इन्फ्रारेड लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
IP कैमरा या एनालॉग कैमरा – IP कैमरे नेटवर्क के जरिए कनेक्ट होते हैं, जबकि एनालॉग कैमरे को सीधे रिकॉर्डर से कनेक्ट किया जाता है। ऐसे में आप अपनी सुविधा के हिसाब से एनालॉग या फिर IP कैमरे को सेलेक्ट कर सकते हैं।
सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन – सीसीटीवी कैमरे को ऐसे लोकेशन पर इंस्टॉल करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा एरिया को कवर किया जा सके।
कैमरे के लिए जरूरी केबलिंग को अंडरग्राउंड रखें, जिससे उसे कोई काट न पाए। इसमें पावर केबल और वीडियो केबल शामिल होती हैं।
सीसीटीवी कैमरे के साथ रिकॉर्डर को लगाना चाहिए, जिससे कैमरे के सामने होने वाले हर मूवमेंट का पता लगाया जा सके। साथ ही अगर कोई अनजान हर में घुसे, तो मालूम रहे कि आपके हर हरकत को कैद किया जा रहा है।
सीसीटीवी कैमरा रखरखाव – नियमित रूप से कैमरे की सफाई करें।
कैमरे के फर्मवेयर को अपडेट करें।
रिकॉर्डिंग को नियमित रूप से जांचें।