
क्या आपका दिमाग में पिछले कुछ दिनों से नौकरी छोड़ने के लिए घूम रहा है, भले ही वह स्थिर हो? इस तरह के संकेत बताते हैं कि आपको वाकई में अपनी जॉब चेंज करने की जरूरत है। आपके मन में नौकरी को लेकर मिली-जुली भावनाएं हो सकती हैं कि आपका नौकरी छोड़ने का तब भी मन कर रहा हो जब आप एक बैलेंस्ड जॉब में हो। ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक कर्मचारी को करियार में आगे बढ़ने की जरूरत है, लेकिन आपका कम्फर्टे जोन आपको ऐसा करने से रोकता है। भले ही यह थोड़ा डरावना लगता हो, लेकिन आपको अपनी जॉब छोडऩे की जरूरत है। जानिए इसके मुख्य कारण-
आप अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं : अपनी नौकरी से संतुष्ट होना या खुश रहना बिल्कुल अलग-अलग बाते हैं। अगर आप सिर्फ संतुष्ट हैं, तो आपको अपनी नौकरी बदलने की आवश्यकता हो सकती है। आपको एक ऐसी नौकरी और कंपनी को ढूंढने की जरूरत है, जो आपको सुबह उठते ही एक्साइट कर दे और काम पर जाने के लिए उत्साहित करे।
ऑफिस का बुरा कल्चर : आप अपनी लाइफ का बड़ा पार्ट अपने वर्कप्लेस पर बिताते हैं और इसलिए यह जरूरी है कि आप अच्छे सहयोगियों से घिरे रहें जो आपको आराम से काम करने दें। एक खराब वातावरण में काम करने से आप अपनी नौकरी से नफरत कर सकते हैं और यहां तक कि ये आपके मनोबल भी गिरा सकता है। बेहतर यही होगा कि इस तरह के माहौल से जितना जल्दी हो जाए बाहर निकल आएं, वरना इसका बुरा असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है।
घंटो कर्मचारियों से काम कराना : एक स्टेबल जॉब का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपने वर्किंग आवर्स से ज्यादा काम करें। अगर आपसे लंबे समय तक काम करने के लिए एक या दो बार बोला जाता है, तब कोई बात नहीं है। लेकिन अगर आपका बॉस इसे अपनी आदत बना लेता है, तो आपको जॉब न छोड़ने वाले फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए। आपको अपनी पर्सनल लाइफ बैलेंस करने की जरूरत है, लेकिन ऑफिस के लिए घंटो काम करना आपको फिजिकल और मेंटल हेल्द को इफेक्ट कर सकता है।
नौकरी का अच्छा मौका : अगर आपके पास दूसरी नौकरी का बेहतर ऑप्शन है, तो उसे तुरंत पकड़ लें। इसलिए मना न करें क्योंकि आपके पास पहले से ही एक स्टेबल जॉब है। लाइप में सफलता की ओर बढ़ने के बारे में सोचें। नए गोल्स पर फोकस करें, जो आप कर सकते हैं। आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे, अगर आप एक ही जगह पर हमेशा काम करते रहेंगे।
सेहत पर पड़ा रहा असर : अगर आप लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, तो नौकरी छोड़ने का यह एक अच्छा कारण है। आपकी नौकरी एक कारण हो सकती है कि आप इतना तनाव महसूस कर रहे हैं, जिससे बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हों। अगर आपके पास कुछ समय रहने के लिए पर्याप्त सेविंग्स हैं, तो आप अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए थोड़ा ब्रेक भी ले सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website