
क्या आपको दिन-रात मेहनत करने पर भी मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही, तन-मन परेशान रहता है। क्या आपने सोचा है आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है? वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो उन्नति में बाधा पैदा करती है। पारिवारिक सदस्यों को आगे बढ़ने नहीं देती, बेवजह लड़ाई-झगड़ों को बढ़वा देती हैं और घर में जितना भी धन आ जाए लेकिन वह रुक नहीं पाता ऐसे में खुशहाल समृद्ध परिवार में रहकर अमीर बनना चाहते हैं तो घर से बाहर करें ये चीजें
* मुकद्दर का सिकंदर बनने के लिए बिजली का कोई भी सामान खराब पड़ा है तो उसे बनवा लें अन्यथा कबाड़ में दे दें।
* घर में हरे-भरे पौधे परिवार को भी हरा-भरा रखते हैं। मुरझाए अथवा पीले पड़ गए पौधों को तुरंत काट दें।
* मधुमक्खियां आपके घर में अपना घर बना रही हैं तो यह अशुभता का संकेत है। उनके छते को नष्ट कर दें अन्यथा नकारात्मकता का संचार होगा।
* मकड़ी के जाले जिस घर में होते हैं वहां के सदस्य कभी प्रगति नहीं कर सकते। उनका जीवन भी इन जालों की तरह उलझ कर रह जाता है। इस दोष से बचने के लिए प्रतिदिन घर की साफ-सफाई करें।
* पक्षियों का घोंसला घर में होना अमंगल का कारण बनता है। इसे घर में पनपने न दें तुरंत हटा दें।
* घर में वही सामान रखें, जो प्रयोग किया जाता है। बेकार और उपयोग न होने वाला सामान घर से बाहर करें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website