Wednesday , January 15 2025 7:09 PM
Home / Lifestyle / बिना सोच-समझे हर बात में सास की हां में हां मिलाते हैं पतिदेव, तो इस तरह संभालें अपनी शादी की बागडोर

बिना सोच-समझे हर बात में सास की हां में हां मिलाते हैं पतिदेव, तो इस तरह संभालें अपनी शादी की बागडोर


सास किसी भी लड़की के लिए ससुराल जाने का सबसे बड़ा डर होती है। समाज में सास-बहू के झगड़े के इतने किस्से कहानियां मौजूद है कि कोई लड़की यह सपने में भी नहीं सोच पाती कि उसे अच्छी सास मिल सकती है। ऐसे में यदि शादी के बाद यह पता चले कि पति भी अपनी मां के सामने गलत सही पर ना बोल पाए तो जीवन अंधकार में दिखने लगता है। साथ ही पति-पत्नी का रिश्ता भी कभी मजबूत नहीं हो पाता है। यदि आपकी शादी भी ऐसे ही लड़के से हो गयी है जो सिर्फ सास की ही सुनता है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
पति का विश्वास जीतें – यदि आपका पति आप पर विश्वास करता है, तो उसे कोई कितना भी भड़का ले वह कभी आपके खिलाफ नहीं जाएगा। साथ ही इसी तरह से आप बहुत ही सावधानी से उसे अपनी बातों पर भी राजी करवा सकती हैं। ध्यान रखें बिना विश्वास के रिश्ते से प्यार और परवाह दोनों ही नदारद रहते हैं।
पति से खुलकर बात करें – यदि आपको पति या उसके घर के सदस्यों की कोई बात अच्छी नहीं लगती है, तो उससे अपने दिल की बात करें। उसे अपनी तकलीफ के बारे में समझाएं।
ध्यान रखें कि आप इन बातों की शिकायत हमेशा ना करें। सही समय और जगह देखकर पति को अपने कॉन्फिडेंस में लेकर आराम से बात करें।
पार्टनर की पसंद का आदर करें – याद रखें पति आपके पक्ष में है, तो ससुराल में आपको कोई दुख पहुंचाने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। लेकिन यह तभी मुमकिन है जब आप अपने पति का विश्वास जीत लें और उसे यह एहसास दिलाएं कि उसकी हर प्यारी चीज आपके लिए भी बहुत किमती है।
ऐसे में यदि वह अपनी मां से इतना प्यार करता है कि उसे उनका अच्छा-बुरा कुछ नहीं दिखता तो आप इसपर झगड़ने से पहले उससे ज्यादा अपनी सास का ध्यान रखें। फिर देखें कैसे पति आपके खिलाफ अपनी मां से भी कुछ नहीं सुनता है।
सास से झगड़े को नजरअंदाज करें – ​सास के साथ अनबन हर घर में बहुत आम बात है। यदि आप इससे बचना चाहती हैं, तो इसे नजरअंदाज करना ही एकमात्र तरीका है।
यदि आपको अपनी सास का हर चीज में टोकना नहीं पसंद या वह बिना बात पर ही आपको दस बातें सुना देती है, तो बिल्कुल भी जवाब ना दें। ऐसा करने से ससुराल में आपकी अच्छी इमेज बनेगी और हर कोई आपकी तरफ से बोलने लगेगा। ध्यान रखें जब तक झगड़े को चुप रह कर टाला जा सकता है, तो वहां बोलकर चीजों को और बिगाड़ना नहीं चाहिए।