Friday , January 16 2026 12:24 AM
Home / News / मेरे चुनाव प्रचार की अवैध जासूसी की गई: ट्रंप

मेरे चुनाव प्रचार की अवैध जासूसी की गई: ट्रंप


वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों से साफ हो गया है कि 2016 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की कानून लागू करने वाली एजेंसी ने अवैध तरीके से जासूसी की गई।
ट्रंप ने हालांकि अपने इस दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दे सके। ट्रंप ने लगातार ट्वीट करते हुए एफबीआई और न्याय मंत्रालय पर राष्ट्रपति चुनाव में रूस हस्तक्षेप मामले में अदालत को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने हालांकि इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा। ट्रंप ने ट्वीट किया, “अब यह साफ होने लगा है कि अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार की अवैध ढंग से जासूसी करवाई गई।”