Saturday , August 9 2025 2:28 PM
Home / News / पाकिस्तान को डिफॉल्ट होता देखना चाहता है IMF… झुंझलाए इशाक डार बोले- हमें श्रीलंका बनाना चाहते हैं!

पाकिस्तान को डिफॉल्ट होता देखना चाहता है IMF… झुंझलाए इशाक डार बोले- हमें श्रीलंका बनाना चाहते हैं!


भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। सरकार भले इससे इनकार करे लेकिन हकीकत का अंदाजा उन्हें भी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) चाहता है कि पाकिस्तान श्रीलंका बन जाए, जो पिछले साल विदेशी कर्ज ना चुका पाने के चलते डिफॉल्ट हो गया था। तमाम कोशिशों और लंबी बातचीत के बाद भी पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच कोई समझौता नहीं हो पा रहा है। जैसे-जैसे पाकिस्तान की आर्थिक मुश्किलें बढ़ रही हैं, उसके नेताओं की आईएमएफ के प्रति झुंझलाहट सामने आने लगी है।
इशाक डार ने गुरुवार को वित्त पर सीनेट की स्थाई समिति की एक बैठक में कहा, ‘हम आईएमएफ की हर बात नहीं मान सकते हैं। वे चाहते हैं कि हम श्रीलंका बन जाए, डिफॉल्ट हो जाएं और फिर बातचीत करें।’ डार का यह बयान आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की आलोचना के बाद आया है। डार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के खिलाफ भू-राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘दुश्मन देश’ चाहते हैं कि पाकिस्तान श्रीलंका बन जाए और फिर आईएमएफ के साथ बात करे।