
इजरायल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और परमाणु वैज्ञानिकों को अपने हमलों का निशाना बनाया है। माना जा रहा है इजरायल का अगला निशाना ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई हो सकते हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई अपना घर छोड़कर बंकर में रह रहे हैं। इजरायल के लगातार हो रहे हवाई हमलों को देखते हुए ईरानी सेना खामेनेई को पूर्वोत्तर तेहरान के एक भूमिगत बंकर में ले गई है। खामेनेई के साथ उनके परिवार को भी इसी बंकर में रखा गया है। इजरायल की ओर से शुक्रवार से ईरान के प्रमुख शहरों में हमले किए जा रहे हैं। हमलों में खासतौर से ईरान के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाया गया है। ईरान को डर है कि खामेनेई पर भी इजरायल हमला कर सकता है। ऐसे में सुप्रीम लीडर की सुरक्षा के लिए देश की सेना और सुरक्षा एंजेसियों ने उनको बंकर में शिफ्ट किया है।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनका परिवार तेहरान के पास एक ऐसे अंडरग्राउंड बंकर में है, जिस पर बम और मिसाइल हमले का असर ना हो। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खामेनेई के बेटे मुज्तबा और परिवार के दूसरे सदस्य भी बंकर में हैं। इस बंकर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इजरायल के निशाने पर खामेनेई! – इजरायल ने ईरान में हमला करते हुए ईरानी सेना के चीफ और IRGC कमांडर को मार डाला है। ईरान के कम से कम 9 परमाणु वैज्ञानिकों की इजरायली हमलों में मौत हो चुकी है। इजरायल की ओर से धमकी दी गई है कि अली खामेनेई भी सुरक्षित नहीं हैं। इससे ईरान में खामेनेई की सुरक्षा को लेकर चिंता है। ईरान में राजनीतिक और सैन्य व्यवस्था सुप्रीम लीडर के इर्द गिर्द घूमती है। ऐसे में खामेनेई पर हमला ईरान में बड़ी अव्यवस्था की वजह बन सकता है।
इजरायल और ईरान में शुक्रवार से लड़ाई चल रही है। ये लड़ाई लगातार तेज हो रही है और सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गई है। इजरायल ने ईरान में अपने हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को नष्ट करना बताया है। राजधानी तेहरान और कई प्रमुख शहरों पर हमले के बाद ईरान भड़का हुआ है। ईरान ने इजरायल के हमलों का जवाब मिसाइल हमले करते हुए दिया है।
Home / News / इजरायल की धमकी का असर! ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने घर छोड़ा, परिवार के साथ अंडरग्राउंड बंकर में ली शरण
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website