
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 600 से अधिक नेताओं और सांसदों का नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है। इन 600 लोगों में खुद इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी का भी नाम शामिल है। फेडेरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी के सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि 9 मई को हुई हिंसा और शहीद स्मारकों पर हुए हमलों के लिए पीटीआई नेताओं और इमरान खान का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है। सूत्रों ने कहा कि इन लोगों को विदेश जाने से रोकने के लिए एफआईए (Provisional National Identification List) ने ये नाम पीएनआईएल में डाल दिए हैं।
नो-फ्लाई लिस्ट में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी का भी नाम शामिल है। इसके अलावा मुराद सईद, मलीका बुखारी, फवाद चौधरी, हम्माद अजहर, कासिम सूरी, असद कैसर, यास्मीन राशिद और मियां असलम इकबाल के नाम भी लिस्ट में जोड़े गए हैं। सूत्रों ने दावा किया कि पीटीआई के कुछ नेताओं और पदाधिकारियों ने पिछले तीन दिनों में देश छोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए पुलिस, काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट और खुफिया एजेंसियों की तरफ से उनके नाम भेजे गए थे।
पार्टी छोड़ चुके फवाद भी नहीं छोड़ सकते देश – हालांकि, इमरान की पार्टी की ओर से इस घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लिस्ट में फवाद चौधरी का भी नाम शामिल है जो पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं लेकिन उनका नाम उन लोगों में शामिल किया गया है जो पाकिस्तान से बाहर नहीं जा सकते हैं। इससे पहले ‘समा’ न्यूज चैनल ने भी खबर दी थी कि संघीय सरकार ने खान और उनकी पत्नी समेत 80 लोगों के नाम नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया है। चैनल के मुताबिक, संबंधित संस्थानों की सिफारिश पर पीटीआई के नेताओं के नाम सूची में डाले गए हैं।
इमरान ने शामिल किया था शहबाज का नाम – खबर में कहा गया है कि पुलिस विभाग, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो और भ्रष्टाचार विरोधी महकमे ने गृह मंत्रालय से इन नामों को उड़ान निषेध सूची में शामिल करने की गुजारिश की थी। नो-फ्लाई लिस्ट को गृह मंत्रालय रखता है और हवाई अड्डों और देश से बाहर जाने के अन्य मार्गों पर तैनात अधिकारियों को उन लोगों के नाम दिए जाते हैं जिनके मुल्क छोड़ने पर पाबंदी होती है। जब इमरान प्रधानमंत्री थे तब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन नेता और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम इस सूची में शामिल थे।
Home / News / पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा सकते इमरान खान और बुशरा बीबी, 600 पीटीआई नेताओं को भी अब नहीं उड़ने की इजाजत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website