
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने दावा किया कि शहबाज शरीफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी से डर लगता है। इमरान खान ने पंजाब सूबे के चकवाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में उज्बेकिस्तान में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पुतिन की मौजूदगी में शहबाज शरीफ के पैर कांप रहे थे। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेताओं ने इमरान खान के बयान की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान की बेइज्जती करार दिया।
शहबाज शरीफ के विदेश दौरे पर भी जमकर बरसे इमरान : इमरान खान ने रैली के दौरान सत्ताधारी पार्टियों के खिलाफ लोगों में जमकर जोश भरा। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के नेताओं ने सोचा कि मैं चुप रहूंगा। उन्हें पता होना चाहिए कि मैं इस स्थिति तक पहुंचने के लिए अपने पैरों पर खड़ा हुआ हूं। इमरान खान ने देश में बाढ़ की तबाही के बाद हाल की विदेश यात्राओं के लिए पीएम शहबाज शरीफ की आलोचना की। उन्होंने कहा, ”शहबाज की संवेदनहीनता को देखो। वह ऐसी परिस्थितियों में विदेश का दौरा कर रहे हैं। जब देश में बाढ़ आई हुई है तो वह कौन सी लड़ाई जीतने जा रहे हैं?
इमरान बोले- मैंने पहला पीएम देखा जो यूएन महासचिव से पैसा मांग रहा था : इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ शहबाज शरीफ की बातचीत को लेकर भी हमला बोला। इमरान ने कहा कि ने किसी भी प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के साथ शहबाज की तरह बात करते हुए नहीं देखा है। वह उनसे पैसे मांग रहा था। उन्होंने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पता है कि पीएम शहबाज की कैबिनेट के 60 फीसदी मंत्री जमानत पर रिहा है। उन्होंने कहा, “वह (महासचिव) आपको किस आधार पर पैसे देंगे क्योंकि उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं।
बिलावल को हम पर थोपा गया: इमरान खान : इमरान खान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी पर भी निशाना साधा और संकट के समय देश छोड़ने के लिए उनकी निंदा की। उन्होंने कहा कि बिलावल विदेश भी गए। उन्हें हम पर थोपा गया है क्योंकि वह उनके आदेश को सुनेंगे। इमरान खान ने शरीफ और जरदारी खानदान पर देश लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वे अपने लूटे गए धन में से आधा भी वापस लाते हैं तो पाकिस्तान को दूसरों से कर्ज मांगने की जरूरत नहीं होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website