Thursday , December 25 2025 8:26 AM
Home / News / इमरान खान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत फिर बेपटरी

इमरान खान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत फिर बेपटरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल के दिनों में कई बार भारत से बातचीत करने के लिए शर्त रखते नजर आए। भारत का रुख साफ रहा कि पहले पाकिस्तान आतंकवाद पर नकेल कसे लेकिन इमरान हर मंच पर कश्मीर में आर्टिकल 370 दोबारा लगाने की शर्त पर बातचीत का मुद्दा उठाते रहे। अब एक बार फिर इमरान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है जिससे बातचीत की संभावनाओं पर ही सवाल खड़ा हो गया है।
भारत को फंसाने की कोशिश? : इमरान और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने आरोप लगाया है कि लाहौर के जौहर टाउन में हाफिज सईद के घर के पास जो धमाका हुआ था, उसमें भारत की खुफिया एजेंसी R&AW (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) का हाथ था। इमरान ने भारत के खिलाफ ऐक्शन के लिए वैश्विक समुदाय को आवाज भी दी है। इससे कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था जिसे लेकर दावा किया गया कि वह रेकी करने आया था।
हर जगह एक ही बात : जाहिर है ऐसे हालात के बीच किसी भी तरह की बातचीत मुश्किल हो जाती है। इससे पहले पाकिस्तान ने यूं तो भारत के साथ पिछले दरवाजे से किसी बातचीत में शामिल नहीं होने का दावा किया है लेकिन इस्लामाबाद की ओर से सार्वजनिक तौर पर यह कहा जाता रहा है कि नई दिल्ली को ‘सार्थक बातचीत’ के लिए ‘अनुकूल वातावरण’ बनाना चाहिए। इमरान खान ने तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद और फिर रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में भी यही राग अलापा।