Tuesday , December 23 2025 8:17 AM
Home / News / इमरान खान ने पाक सेना को कहा- भारत को दें मुंहतोड़ जवाब

इमरान खान ने पाक सेना को कहा- भारत को दें मुंहतोड़ जवाब


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के किसी भी ‘‘दुस्साहस” का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए कहा है।
इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खान ने कहा, ‘‘मैंने सेना प्रमुख जनरल बाजवा से कहा है कि वह अपने सैनिकों को ऐसे किसी भी दुस्साहस (एलओसी के पास) के जवाब के लिए पूरी तरह से तैयार रखें।” खान ने कहा कि उनकी सरकार का सेना के साथ भरोसेमंद रिश्ता है।