इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्षी नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और उनके धर्मगुरु ताहिर-उल-कादरी की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है। इन दोनों के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट फिर जारी किए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक के टीवी चैनल पीटीवी के मुख्यालय पर 2014 में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान हमला हुआ था। इस मामले में इमरान और कादरी समेत 68 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
हाल ही में हुई सुनवाई में जज कौसर अब्बास जैदी ने पुलिस से यह भी सवाल पूछा है कि अरेस्ट वारंट के बावजूद इमरान खान और अन्य 68 लोगों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई।जबकि सभी के खिलाफ काफी पहले से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे।कोर्ट ने गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर अपनी नाखुशी भी जाहिर की है।अब जज ने सभी को 17 नवंबर तक गिरफ्तार करने और उसी दिन कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।