Wednesday , December 24 2025 8:03 AM
Home / News / इमरान खान ने मार्क जुकरबर्ग को लिखा लेटर, फेसबुक पर Islamophobia कंटेंट पर बैन की मांग

इमरान खान ने मार्क जुकरबर्ग को लिखा लेटर, फेसबुक पर Islamophobia कंटेंट पर बैन की मांग


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फेसबुक पर इस्लाम के प्रति नफरत फैलाने वाले कंटेट को बैन करने की मांग की है। इमरान खान ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लेटर लिखकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस्लामोफोबिक कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। हालांकि फेसबुक की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इमरान खान ने कहा कि जिस तरह फेसबुक ने हॉलोकास्ट पर सवाल और आलोचना करने पर बैन लगाया, उसी तरह इस्लामोफोबिया से जुड़े कंटेंट पर भी रोक लगाई जाए। पाकिस्तान सरकार और इमरान खान ने अपने लेटर को ट्विटर पर शेयर किया है।
हॉलोकास्ट से जुड़े कंटेंट को बैन करने की सराहना की
पत्र में इमरान ने लिखा है, ‘मैं आपका ध्यान दुनिया में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया के मामलों की तरफ ले जाना चाहता हूं। सोशल मीडिया और खासकर फेसबुक के जरिए पूरी दुनिया में इस्लाम के प्रति नफरत बढ़ रही है।’ इमरान ने अपने लेटर में यहूदियों के खिलाफ हिटलर के हॉलोकास्ट का जिक्र करते हुए इससे जुड़े कंटेंट पर फेसबुक के बैन की सराहना की।
इमरान बोले- नफरत के संदेश पूरी दुनिया से हो बैन
अपने लेटर के आखिरी में इमरान खान ने मार्क जुकरबर्ग से मांग की कि फेसबुक सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही नफरत की भाषा पर रोक लगाए। इमरान ने लिखा है कि नफरत के संदेश पूरी तरह से बैन होने चाहिए।
मैक्रों पर लगाए थे इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने के आरोप
इससे पहले इमरान खान ने रविवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाम पर हमला करने का आरोप लगाया था। मैक्रॉन के इस्लाम को मानने वालों की आलोचना करने और पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने वाले का बचाव करने के पर इमरान ने हमला बोला था।
इमरान खान ने ट्वीट किया था, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने (मैक्रों) इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने का रास्ता चुना है तभी तो आतंकवादियों पर हमला करने की बजाय इस्लाम पर हमला किया। आतंकवादी चाहे वह मुसलमान हो, श्वेत वर्चस्ववादी या नाजी विचार।’