Friday , January 16 2026 12:26 AM
Home / News / इमरान खान की पूर्व पत्नी ने दी रेहम के खिलाफ मानहानि के मुकद्दमे की धमकी

इमरान खान की पूर्व पत्नी ने दी रेहम के खिलाफ मानहानि के मुकद्दमे की धमकी


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने पत्रकार रेहम खान को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ‘झूठ के सहारे बदनाम करने वाली’ अपनी किताब ब्रिटेन में प्रकाशित की तो वह अपने बेटे की तरफ से मानहानि और निजता के उल्लंघन का मुकद्दमा दायर करेंगी। रेहम ने 10 महीने की शादी के बाद वर्ष 2015 में इमरान से तलाक ले लिया था।

उन्होंने ‘एक मां, पत्नी, पत्रकार और योद्धा’ के तौर पर अपने निजी अनुभवों को इस किताब में कलमबद्ध किया है। गौरतलब है कि किताब के कुछ अंश ऑनलाइन लीक होने के बाद से ही रेहम विवादों के केंद्र में बनी हुई है। किताब से नाराज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं ने 25 जुलाई को आम चुनावों के मद्देनजर रेहम पर ‘एजैंडा’ चलाने का आरोप लगाया। पी.टी.आई. नेता 65 वर्षीय खान की जेमिमा से पहली शादी वर्ष 1995 में हुई थी। यह शादी 9 साल तक चली। खान के जेमिमा से 2 बेटे हैं।