Friday , January 16 2026 12:23 AM
Home / News / जूता फेंकने वालों से बचाने के लिए इमरान खान के समर्थकों ने ‘बैट फोर्स’ बनाई

जूता फेंकने वालों से बचाने के लिए इमरान खान के समर्थकों ने ‘बैट फोर्स’ बनाई


लाहौरः इमरान खान के समर्थकों ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनेता को जूता फेंकने वालों से बचाने के लिए ‘बैट फोर्स’ बनाई है और चेतावनी दी है कि उनके नेता को नुकसान पहुंचाने वालों को क्रिकेट के बल्ले से पीटा जाएगा ।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख 65 बरस के इमरान पर पंजाब के गुजरांवाला शहर में एक सार्वजनिक रैली के दौरान जूता फेंका गया लेकिन वह पार्टी के नेता अलीम खान की छाती पर लगा। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस घटना के बाद बैट फोर्स बना ली है जो क्रिकेट के बल्लों से इन जूता फेंकने वालों से निपटेगी ।

एक पार्टी कार्यकर्ता के हवाले से एक न्यूज पेपर ने लिखा ,‘ इमरान खान हमारे मेहमान है और कोई उनको नुकसान नहीं पहुंचा सकता ।’’ इससे दो दिन पहले फैसलाबाद में भी एक रैली में इमरान पर कथित रूप से जूता फेंकने के प्रयास में एक शख्स को हिरासत में लिया गया ।