
पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बदनामी भरा एक अभियान चला रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान (PTI) सरकार ने एक ट्वीट के जरिए मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। पीटीआई के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि दो देशों की सरकारें (भारत और पाकिस्तान) अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव करती हैं।
ट्वीट में PTI ने इमरान खान की तुलना नरेंद्र मोदी से की है। 5 जनवरी के ट्वीट में भारत में कथित गो हत्या की बढ़ती घटनाओं पर ताना कसते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है जबकि इमरान खान को अल्पसंख्यक समाज का हितैषी बताया है। चूंकि पाकिस्तान सरकार ने हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है।
ट्वीट में लिखा गया, प्रधानमंत्री इमरान खान मानवता और अल्पसंख्यक को अधिकार देने में विश्वास करते हैं। करतारपुर बॉर्डर के बाद पंज तीरथ को राष्ट्रीय धरोहर करार देना इस बात का प्रमाण है कि भारत में सिर्फ धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों की रोज हत्या की जाती है और यही फर्क इमरान खान को एक महान नेता बनाता है।
ट्वीट के साथ इमरान और नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी शेयर की गई है । एक तस्वीर में पाकिस्तान को इमरान खान का नया पाकिस्तान बताते हुए लिखा गया, पाकिस्तान ने हिंदू धार्मिक स्थल पंज तीरथ को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया। दूसरी तस्वीर में मोदी का इंडिया बताते हुए लिखा, भारत में गाय की चोरी के आरोप में एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी गई। ट्वीट को दो देश, दो नेता और दो दिन, दो खबर नाम दिया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website