Wednesday , August 6 2025 3:54 PM
Home / News / ब्राजील में पक्षी से टकराकर खिलौने की तरह टूटा विमान, आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग, 200 यात्री थे सवार

ब्राजील में पक्षी से टकराकर खिलौने की तरह टूटा विमान, आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग, 200 यात्री थे सवार


ब्राजील में एक विमान को पक्षी से टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। घटना के चलते विमान के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत यह रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। एयरलाइंस ने घटना के बाद आगे की कार्रवाई पर बात की है।
ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। गुरुवार को रियो डी जनेरियो से साओ पाउलो जा रहे LATAM एयरलाइन्स के A321 विमान को एक पक्षी से टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इस टक्कर से विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में प्लेन की नोज (सामने का हिस्सा) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। इससे साफ है कि विमान को काफी नुकसान हुआ है और ये बड़े हादसे की वजह बन सकता था।
स्थानीय मीडिया और TMZ के अनुसार, LATAM एयरलाइन्स का यह A321 विमान गुरुवार सुबह रियो डी जनेरियो के गेलियो एयरपोर्ट से साओ पाउलो के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया। टकराव के बाद विमान में हुए नुकसान की वजह से उसे वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। विमान में 200 यात्री सवार थे। राहत की बात ये रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्रियों को बाद में दूसरी उड़ानों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।