Saturday , August 9 2025 12:58 AM
Home / News / कनाडा में कॉफी चेन को एक गलती पड़ी भारी, महिला ने ‘टिम हॉर्टन्स’ पर ठोका मुकद्दमा !

कनाडा में कॉफी चेन को एक गलती पड़ी भारी, महिला ने ‘टिम हॉर्टन्स’ पर ठोका मुकद्दमा !


कनाडा के मैनिटोबा प्रांत की राजधानी एवं प्रमुख नगर विनिपेग की एक महिला ने टिम हॉर्टन्स पर मुकद्दमा दायर करते हुए दावा किया है कि उसकी चाय में बादाम के दूध के बजाय डेयरी दूध मिलाए जाने के बाद वह बहुत कमजोर हो गई और एलर्जी से पीड़ित हो गई। दरअसल, महिला द्वारा ऑर्डर किए गए बादाम के दूध की जगह उसकी चाय में डेयरी मिल्क मिला दिया गया था।
25 वर्षीय महिला ने मैनिटोबा कोर्ट ऑफ किंग्स बेंच में 1 नवंबर को दायर दावे के बयान में अपनी पीड़ा, मानसिक पीड़ा, खर्च और आय नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। जिसके लिए वह कॉफी चेन पर मुकद्दमा कर रही हैं। इसकी सहायक कंपनियों और संचालकों में से एक विन्निपेग में किल्डोनन प्लेस में टिम हॉर्टन्स हैं।मुकद्दमे में कहा गया है कि महिला को किल्डोनन प्लेस में टिम हॉर्टन्स से चाय मिली, जहां पहला घूंट लेने के बाद उसे तुरंत एलर्जी की प्रतिक्रिया हो गई।
मुकद्दमे के मुताबिक, महिला के सहकर्मी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जब महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो वह बेहोश थी। वह प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी और उसका दिल नहीं धड़क रहा था। डॉक्टरों ने महिला के दिल को दोबारा चालू करने से पहले करीब 8 मिनट तक जांच की। अगले दिन छुट्टी के बाद, महिला को कुछ भ्रम, बेचैनी और फोकल न्यूरोलॉजिकल कमी का अनुभव हुआ। महिला को सिरदर्द, दृष्टि हानि, शरीर का सुन्न होना और बाईं तरफ कमजोरी हो गई।