नेपाल में एक बस के पहाड़ी से नीचे गिरने से करीब 33 लोगों की मौत हो गई है और साथ ही हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोगों से भरी बस नेपाल की राजधानी काठमांडू से रवाना हुई। लगभग 65 किलोमीटर दूर बस फिसल कर पहाड़ी से नीचे गिर गई। बस में करीब 85 पैसेंजर्स सवार थे।
करीब दो दर्जन लोगों को काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई यात्री बस के मलबे से नीचे दबे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिकूल परिस्थितियां होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि राहत कार्य जारी है पर खराब मौसम की वजह से परेशानी आ रही है। प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। हादसे को देख कर तो यही लग रहा है कि मरने वालों की तादात बढ़ सकती है।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने सभी कंसर्न अथॉरिटीज, सरकारी विभाग को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। नेपाल में अधिकांश दुर्घटनाओं के लिए वाहनों के खराब रखरखाव और सड़क की स्थिति को दोषी ठहराया जाता है।