
पाकिस्तान का पंजाब इलाके में कभी हिंदुओं और सिखों की बड़ी आबादी रहा करती थी, लेकिन आज ये दोनों समुदाय यहां अल्पसंख्यक की स्थिति में हैं। सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक होने का मतलब कट्टरपंथियों के डर के साये में जिंदगी गुजारना है। आज हालत ये है कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों के धार्मिक स्थलों पर कब्जा करके उन्हें मस्जिदों में बदल दिया गया है। हम पाकिस्तान के ऐसे ही हिंदू मंदिर की कहानी बताने जा रहे हैं, जो पंजाब प्रांत के सरगोधा में स्थित है। अब इस मंदिर को मस्जिद में बदल दिया गया है। इस मंदिर में अब हिंदुओं को आने की भी इजाजत नहीं है। खास बात ये है कि मंदिर के साथ ही एक गुरुद्वारे को भी मस्जिद का हिस्सा बना दिया गया है।
वीडियो में सामने आई सच्चाई – पाकिस्तान के व्लॉगर माखनराम जटपाल ने इस मंदिर के अंदर जाकर इसकी सच्चाई वीडियो पर दिखाई है, जो बताता है कि पाकिस्तान में किस तरह से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। सरगोधा के जिस मंदिर को मस्जिद में बदला गया है, उसकी दीवारों पर आज भी हिंदू देवी देवताओं की उपासना के मंत्र लिखे हुए हैं। एक वीडियो में गायत्री मंत्र साफ दिखाई देता है। माखनराम ने बताया कि इस मंदिर का नाम पहले सनातन धर्म मंदिर हुआ करता था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं मंदिर – माखनराम जटपाल ने अपने व्लॉग में बताया है कि ये मंदिर पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में मौजूद है। इस मंदिर के बगल में ही सच्चा सौदा नाम का गुरुद्वारा हुआ करता था। उसे भी अब मस्जिद का हिस्सा बना दिया गया है। गुरुद्वारे में अब परिवारों को रहने के लिए दे दिया गया है।
सरगोधा का ये इकलौता मंदिर नहीं है जिसे मस्जिद में बदला गया है। ऐसे मंदिरों की न खत्म होने वाली कहानी है। माखनराम ने सरगोधा जिले की ही भलवाल तहसील में एक और मंदिर के बारे में बताया है। इस मंदिर की हालत वीडियो में दिखाई है। मंदिर तो अब नहीं बचा है लेकिन आज भी इसकी दीवारों पर हिंदू धर्म के प्रतीक और मंत्रों का लिखा होना इसकी साफ गवाही देता है। मंदिर में आज कब्जा हो चुका है और इसमें लोग रहे हैं।
Home / News / पाकिस्तान में पुराने हिंदू मंदिर पर कब्जा, बदलकर कर दिया मस्जिद, सामने आ गई जिन्ना के देश की सच्चाई
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website