
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उग्र भीड़ ने फि एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की। कट्टरपंथियों की भीड़ ने वहां रह रहे 300 हिंदू परिवारों पर हमले का प्रयास भी किया किया। लेकिन, दशकों से पड़ोस में साथ रह रहे स्थानीय मुसलमानों ने उग्र दंगाइयों की भीड़ को इलाके में घुसने नहीं दिया। यह घटना रविवार को शीतल दास परिसर में हुई, जहां करीब 300 हिंदू परिवार और 30 मुस्लिम परिवार रहते हैं।
पड़ोस के मुसलमान ने बचाई हिंदुओं की जान : पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि काफी आदमी परिसर के एकमात्र द्वार के बाहर एकत्र हो गए थे। इनमें से कई लोगों का हिंदू परिवारों पर हमला करने का इरादा था। हालांकि, परिसर में और इसके आसपास रहने वाले मुसलमान तुरंत द्वार पर पहुंचे और भीड़ को इलाके में घुसने से रोका। एक हिंदू व्यक्ति ने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा कि सूचना दिए जाने के बाद कुछ ही मिनटों में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
मंदिर में मूर्तियों को पहुंचाया नुकसान : एक अन्य हिंदू व्यक्ति ने कहा कि उग्र भीड़ के कुछ लोग मंदिर तक पहुंच गए और इसमें तोड़फोड़ का प्रयास किया। भीड़ हिंदू परिवारों पर हमला करना चाहती थी लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। हालांकि, अन्य चश्मदीदों ने कहा कि घटना के दौरान तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया।
अधिकतर हिंदू परिवारों का पलायन : पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि स्थानीय मुस्लिम परिवारों ने विरोध कर हमलावरों को अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर हमले से रोका। इस घटना के बाद मंगलवार तक 60 से अधिक हिंदू परिवार शहर के अन्य इलाकों में चले गए थे।
Home / News / पाकिस्तान में फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, पड़ोसी मुसलमानों ने हिंदुओं को हमलावरों से बचाया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website