Tuesday , December 23 2025 12:22 PM
Home / News / ब्रिटेन में कोरोना से 351 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकडा पहुंचा 36,393

ब्रिटेन में कोरोना से 351 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकडा पहुंचा 36,393


ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19′ के संक्रमण से 351 और मरीजों की मौत के साथ ही इस माहामारी से अब तक 36393 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह दैनिक 3287 मामलों की वृद्धि के साथ देश में 254195 लोगों के कोरोना परीक्षण पॉजिटिव पाए गए। द गाडिर्यन अखबार के अनुसार लंदन को देश के अन्य हिस्सों की तुलना में जल्द ही पूर्णबंदी से निजात नहीं मिल पाएगी।
प्रधानमंत्री के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘‘जैसे कि हम अधिक डाटा एकत्र करने और देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण दर की बेहतर निगरानी में जुटे हुए हैं। आंकडों को एकत्र करने के बाद हम देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कुछ हिस्सों में प्रतिबंध हटाने के उपाय कर पाएंगे।”