
पाकिस्तान ने क्रूरता दिखाते हुए जिन अफगानों को देश से धक्के देकर बाहर निकाल दिया था, भारत अब उनके लिए मसीहा बन गया है। तालिबान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हजारों अफगान परिवारों को देश से बाहर निकाल दिया था और संकट की घड़ी में भारत साथी बनकर साथ आ गया है। तालिबान की तरफ से कहा गया है कि भारत ने 5 हजार से ज्यादा अफगान परिवारों के लिए खाने की व्यवस्था की है। जिससे ये साबित हो गया है कि संकट की घड़ी में भरोसा भारत पर ही किया जा सकता है। अफगानिस्तान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने वीडियो और तस्वीरों को जारी करते हुए कहा है कि भारत की तरफ से 11 तरह की खाद्य वस्तुओं को अफगानिस्तान भेजा गया है, जिन्हें शरणार्थी परिवारों में बांटा जा रहा है। भारत की मदद से उन हजारों अफगानों को मदद मिलेगी, जिन्हें पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी सीमाओं से बाहर कर दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने चावल, दालें, आटा, तेल, चीनी, मसाले, सूखे फल, बच्चों के पोषण आहार, पीने योग्य जल और जरूरी पोषण ड्रिंक्स अफगानिस्तान भेजे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी खाने के सामान अफगानिस्तान के अंदर विशेष राहत केंद्रों में वितरित की जाएंगी, खासकर उन इलाकों में जहां पाकिस्तान से निकाले गए शरणार्थी आकर शरण ले रहे हैं।
Home / News / भारत अफगान शरणार्थियों के लिए बना मसीहा, पाकिस्तान ने धक्के देकर निकाला तो दिल्ली ने निभाई दोस्ती, तालिबान ने कहा शुक्रिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website