Sunday , December 21 2025 1:58 AM
Home / News / पाकिस्तानी JF-17 थंडर फाइटर जेट को RD-93 इंजन देने से भारत को फायदा… रूसी डिफेंस एक्सपर्ट्स का बड़ा दावा, बताया कैसे

पाकिस्तानी JF-17 थंडर फाइटर जेट को RD-93 इंजन देने से भारत को फायदा… रूसी डिफेंस एक्सपर्ट्स का बड़ा दावा, बताया कैसे


रूस के पाकिस्तान को JF-17 फाइटर जेट के लिए इंजन देने के दावे ने भारत में सियासी तूफान मचा दिया है। कांग्रेस ने खबरों का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला था और इसे कूटनीतिक विफलता बताया था।
पाकिस्तान के JF-17 थंडर फाइटर जेट में इस्तेमाल के लिए रूस के RD-93MA इंजन देने की खबरों ने भारत में सियासी पारा तेज कर दिया है। विपक्ष ने इस मामले में मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बीच रूस के रक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि जेएफ-17 में इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान को आरडी-93 इंजन की कथित बिक्री से वास्तव में दिल्ली को फायदा होगा। रविवार को विशेषज्ञों ने इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा भारत सरकार की आलोचना को अनुचित बताते हुए खारिज किया। मॉस्को स्थित प्रतिष्ठित प्रिमाकोव इंस्टीट्यूट में दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया में नयी चुनौतियों पर अनुभाग के प्रमुख प्योत्र तोपीचकानोव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि यहां आलोचना उचित है। अगर रूस द्वारा जेएफ-17 के लिए इंजन उपलब्ध कराने की खबरें सही हैं, तो इससे भारत को वास्तव में दो तरह से लाभ होगा।’’
भारत को कैसे होगा फायदा? – तोपीचकानोव ने कहा, ‘‘सबसे पहले, यह दर्शाता है कि चीन और पाकिस्तान अभी तक रूसी इंजन को बदलने में कामयाब नहीं हुए हैं। दूसरे, नया विमान भारत के लिए परिचित और अनुमानित होगा, खासकर इसलिए क्योंकि दोनों एक ही इंजन साझा करते हैं और भारत ने मई 2025 के संकट (ऑपरेशन सिंदूर) के दौरान जेएफ-17 के परिचालन उपयोग को देखा है।’’
कांग्रेस लड़ रही विरासत के वोट बचाने की ‘जंग’, बिहार चुनाव होने जा रहा है लिटमस टेस्ट! जानिए कैसे – तोपीचकानोव ने याद दिलाया कि चीन ने रूस से अपने एफसी-17 जेट के लिए अस्थायी उपाय के तौर पर आरडी-93 इंजन की आपूर्ति के लिए अनुरोध किया था तथा इसके पाकिस्तान को हस्तांतरण की संभावना के मुद्दे को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. मनमोहन सिंह के समय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की तत्कालीन सरकारों द्वारा उठाया गया था।