Friday , March 29 2024 9:45 PM
Home / News / India / भारत-जर्मनी ने कई समझौतों पर लगाई मुहर, PM मोदी बोले- आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

भारत-जर्मनी ने कई समझौतों पर लगाई मुहर, PM मोदी बोले- आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे


भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रतिनिधमंडल स्तर की वार्ता के बाद पीएम मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम ने कहा कि मर्केल ने भारत जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ करने में योगदान दिया है। इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। चांसलर मर्केल और उनके डेलिगेशन का भारत में हार्दिक स्वागत है। उन्हें लंबे समय तक सेवा करने वाले विश्व के महत्वपूर्ण नेताओं में गिना जाता है।
पीएम ने क​हा कि 2022 में स्वतंत्र भारत 75 वर्ष का होगा। तब तक हमने New India के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इस बहुआयामी प्रयास में भारत की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के लिए जर्मनी जैसे technological और Economic Power House की क्षमताएं उपयोगी होंगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद जैसे खतरों से निपटने के लिए हम bilateral और multilateral सहयोग को और घनिष्ठ बनाएंगे। Export control regimes और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों में भारत की सदस्यता को जर्मनी के सशक्त समर्थन के लिए हम आभारी हैं।
वहीं इससे पहले मर्केल ने संवाददाताओं से कहा कि भारत आने पर उन्हें प्रसन्नता का अनुभव हुआ। वह 5वें आईसीजी (अंतर सरकारी विमर्श) के लिए यहां आई हैं। उन्होंने कहा कि यहां हमारा गर्मजोशी भरा और उदार स्वागत किया गया जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। भारत का यह मेरा चौथा दौरा है और मैं यहां एक बेहद दिलचस्प कार्यक्रम में शरीक होने वाली हूं। जब वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहीं थी तब प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ ही थे। जर्मनी की चांसलर ने कहा कि हमारे बीच कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे और कई समझौते भी होंगे। यह दिखाता है कि हमारे संबंध बहुत गहरे और व्यापक हैं।
जर्मनी की चांसलर शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधानमंत्री के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर भी बैठक करेंगी। शनिवार को जर्मन नेता कारोबारी जगत के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगी और मानेसर, गुड़गांव में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करेंगी। जर्मनी लौटने से पहले, वह द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी। दौरे से पहले भारत में जर्मनी के दूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा था कि मोदी और मर्केल के रिश्ते बहुत अच्छे हैं और दोनों किसी भी मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं। वह दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।