Friday , August 8 2025 6:24 AM
Home / News / भारत नहीं भूला कारगिल, हथियार देकर चुका रहा अहसान… इजरायल के पूर्व राजदूत ने हिंदुस्‍तान की जमकर तारीफ की

भारत नहीं भूला कारगिल, हथियार देकर चुका रहा अहसान… इजरायल के पूर्व राजदूत ने हिंदुस्‍तान की जमकर तारीफ की


भारत में इजरायल के राजदूत रह चुके डैनियल कार्मन ने गाजा युद्ध में उलझे उनके देश को इंडिया से हथियार मिलने के लिए तारीफ की है। इजरायली मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान इजरायली सहायता के प्रति कृतज्ञता दिखाने के लिए इजरायल को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। 2014 से 2018 तक भारत में इजरायल के राजदूत रहे डैनियल की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब लगातार ऐसी खबरें आई हैं कि भारत ने इजरायल को ड्रोन और तोपखाने के गोलों की आपूर्ति की है क्योंकि हमास के खिलाफ आठ महीने से अधिक समय से जारी युद्ध के चलते इजराइल के पास हथियारों की कमी हो गई है।
डैनियल कार्मन Ynetnews को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘भारतीय हमें हमेशा याद दिलाते हैं कि कारगिल युद्ध के दौरान इजरायल उनके साथ था। इजरायल उन कुछ देशों में से एक था जो उनके साथ खड़ा था और उन्हें हथियार मुहैया कराता था। भारतीय इसे नहीं भूलते हैं और अब वे इसका बदला चुका सकते हैं।’ भारत ने अब तक इजरायल को हथियारों की आपूर्ति की न तो पुष्टि की है और न ही इनकार किया है। भारत की ओर से कहा गया है कि वह गाजा में संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान चाहता है। हालांकि मई में स्पेन ने अपनी बंदरगाहों पर भारत से इजरायल के लिए हथियार ले जाने वाले जहाजों को रुकने अनुमति देने से इनकार किया था। इससे पता चला था कि भारत की ओर से इजरायल को मदद की जा रही है।