
संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान में 127 अन्य देशों का साथ दिया। यह प्रस्ताव अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यरूशलम को इसराईल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के हाल के फैसले के विरुद्ध पेश किया गया था।
9 देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया जबकि 35 देश मतदान से दूर रहे। ट्रंप ने अमरीका के रुख का विरोध करने वाले देशों को चेतावनी दी थी, जिसके एक दिन बाद भारत ने अमरीका के विरुद्ध मत देने का फैसला किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website