Thursday , July 31 2025 6:26 PM
Home / News / भारत अच्छा दोस्त लेकिन… भारत पर 20 से 25% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा क्या

भारत अच्छा दोस्त लेकिन… भारत पर 20 से 25% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा क्या

एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अच्छा दोस्त बताया लेकिन कहा कि वह अमेरिका से दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा टैरिफ चार्ज करता है। उन्होंने इस दौरान भारत पर 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत दिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि भारत से 20 से 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतिम टैरिफ अभी तय नहीं हुआ है, क्योंकि दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। स्कॉटलैंड के 5 दिवसीय दौरे से लौटते समय एयरफोर्स वन में पत्रकार वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत को 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ के लिए तैयार रहना चाहिए।
भारत पर लगाया ज्यादा टैरिफ लेने का आरोप – उन्होंने भारत पर दूसरे देशों की तुलना में अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया और कहा कि क्योंकि अब वह चार्ज संभाल रहे हैं तो यह सब खत्म हो जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ दरें लागू होंगी तो ट्रंप ने कहा, ‘हां, मुझे ऐसा लगता है।’ इस दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का क्रेडिट लिया। उन्होंने कहा, भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया। भारत के साथ समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है।’