प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई यूक्रेन यात्रा को लेकर रूस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रूस के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की यात्रा को यूक्रेन संकट के राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान की दिशा में किया गया व्यवहारिक प्रयास बताया है। रूसी विदेश विभाग ने भारत को एक प्रभावशाली वर्ल्ड पावर बताया है जो अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसार अपनी विदेश नीति बनाता है। रूस ने यह भी कहा है कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर अपने भारतीय दोस्तों के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है। रूस का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिन पहले हुई यात्रा के बाद आया है।
भारत को बताया वर्ल्ड पावर – एक सवाल के जवाब में रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम भारत का एक प्रभावशाली विश्व शक्ति के रूप में सम्मान करते हैं जो अपने राष्ट्रीय हितों के अनुरूप एक स्वतंत्र विदेश नीति को जारी रखता है। विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदार के रूप में रूस-भारत की दोस्ती को महत्वपूर्ण मानते हैं।’ बयान में आगे कहा गया कि ‘हम प्रधानमंत्री मोदी की कीव यात्रा को यूक्रेनी संकट के राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान में एक व्यवहारिक योगदान देने के प्रयास के रूप में देखते हैं। साथ ही अन्य देशों के प्रयासों को भी मानते हैं, जो निष्पक्ष संतुलित रुख अपना रहे हैं।’
बातचीत को लेकर क्या कहा? – रूसी विदेश विभाग ने आगे कहा कि हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत जारी रखने को तैयार हैं। इस मामले में हम इस तथ्य के साथ आगे बढ़ते हैं कि वे रूसी स्थिति से अच्छी तरह परिचित हैं, जिसे नई दिल्ली के साथ उच्चतम और उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संपर्कों के दौरान बार-बार और विस्तार से बताया गया है।
Home / News / भारत वर्ल्ड पावर… पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा को लेकर रूस ने दिया अहम बयान, बातचीत को लेकर कही बड़ी बात, जानें