अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्रंप के इस कदम की तारीफ की है और भारत पर निशाना साथा है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस से तेल खरीद जारी रखने के लिए भारत पर हमला बोला है। उन्होंने नई दिल्ली पर पुतिन की क्रूर युद्ध मशीन को फंड करने का आरोप लगाया और भारतीय सामानों पर डोनाल्ड ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का खुला समर्थन किया। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने साहसिक, सैद्धांतिक और तार्किक काम किया है- आखिरकार उन देशों को सजा दी है जो पुतिन के नरसंहार को वित्तपोषित कर रहे थे। ब्रिटेन और बाकी यूरोप में भी ऐसा करने की हिम्मत कब होगी?’
जॉनसन ने यूरोपीय देशों के नेताओं पर निशाना साधा और कहा, ‘यूरोपीय लोग ट्रंप के बारे में शिकायत करना और यह दावा करना पसंद करते हैं कि वह रूस के प्रति नरम हैं, लेकिन तीन साल बाद आखिरकार डोनाल्ड जे. ट्रंप ने ही भारत को इसकी कीमत चुकाने पर मजबूर किया है। उदाहरण के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री का क्या विचार है?’
भारत पर 50% हुआ अमेरिकी टैरिफ – जॉनसन की टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा के कुछ दिनों बाद आई है, जहां उन्होंने वर्तमान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए कार्यकारी आदेश में भारतीय आयातों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, जो पिछले सप्ताह के 25 प्रतिशत टैरिफ से अलग है। इससे टैरिफ की कुल दर 50 फीसदी हो जाएगी।
Home / News / पुतिन की युद्ध मशीनरी को फंड कर रहा भारत… पूर्व ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने ट्रंप के टैरिफ का किया समर्थन, बताया साहसिक कदम