Thursday , August 7 2025 4:41 PM
Home / News / भारत, इजरायल, चीन… अमेरिकी प्रतिबंधों से टेंशन में क्यों पाकिस्तान, मुसलमान-मुसलमान चिल्ला रहा

भारत, इजरायल, चीन… अमेरिकी प्रतिबंधों से टेंशन में क्यों पाकिस्तान, मुसलमान-मुसलमान चिल्ला रहा


पाकिस्तान अपने मिसाइल कार्यक्रमों पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों से बहुत ज्यादा परेशान है। अमेरिका ने हाल में ही पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की देखरेख करने वाली संस्था को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित रूप से खतरा घोषित किया है। हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि 16 दिसंबर को रावलपिंडी स्थित नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का अमेरिका का कदम दक्षिण एशिया में शक्त संतुलन को भारत के पक्ष में झुकाने का प्रयास था। पाकिस्तान अब डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भी परेशान है, क्योंकि वह इस्लामिक आतंकवाद को लेकर जो बाइडन से भी ज्यादा सख्त माने जाते हैं।
अमेरिकी डिप्टी एनएसए ने पाकिस्तान पर क्या कहा – अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने पिछले गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की मिसाइल क्षमताएं एक “उभरता हुआ खतरा है… जो मूल रूप से हम पर केंद्रित है।” फाइनर के इस बयान से पाकिस्तान में अमेरिका के इरादों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पाकिस्तान को लग रहा है कि अमेरिका ने यह कदम भारत और इजरायल के पक्ष में पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को कम करने के लिए उठाया गया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसकी शाहीन-3 बैलिस्टिक मिसाइल भारत और इजरायल तक पहुंच सकती है।
मुसलमान-मुसलमान चिल्ला रहे पाकिस्तानी विशेषज्ञ – हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के लेख के अनुसार, पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनीतिक टिप्पणीकार नुसरत जावेद ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका तभी खतरा मान सकता है, जब वह इजरायल को अपना 51वां देश मानता है। जावेद ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी “सोचते हैं कि मुस्लिम देशों के पास परमाणु हथियार तकनीक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम मुसलमान पागल हैं।” अन्य पाकिस्तानी विश्लेषकों ने वाशिंगटन के इस आश्चर्यजनक कदम और सीरिया और ईरान के एयर डिफेंस पर इजरायल के हालिया हमलों के बीच समानताएं बताई हैं और पाकिस्तान के खिलाफ इजरायल और भारत के दोहरे हवाई हमलों की संभावना जताई है।