Sunday , December 21 2025 6:21 PM
Home / News / अफगानिस्तान के एयर डिफेंस की मरम्मत करने भारत ने भेजा तकनीशियन, पाकिस्तान का दावा, MANPADS क्या होते हैं?

अफगानिस्तान के एयर डिफेंस की मरम्मत करने भारत ने भेजा तकनीशियन, पाकिस्तान का दावा, MANPADS क्या होते हैं?


भारत ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के हमलों के खिलाफ अफगानिस्तान की संप्रभुता के पक्ष में एकजुटता दिखाई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर अपने पड़ोसी देशों में आतंकवाद को प्रायोजित करने का जिम्मेदार ठहराया है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हैं। लेकिन MANPADS एयर डिफेंस को लेकर ये नवा दावा किया गया है।
काबुल: पाकिस्तान और तालिबान के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है। शुक्रवार रात पाकिस्तान के हवाई हमलों में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत हो गई है। लेकिन इन सबके बीच दावा किया गया है कि भारत ने अपनी टेक्निकल टीम को अफगानिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की मरम्मत करने के लिए काबुल भेज दिया है। ये रिपोर्ट असल में दो सोर्स से की गई हैं। अफगान एयर डिफेंस सिस्टम की मरम्मत को लेकर पहला दावा अफगानिस्तान की मीडिया ने किया था। वहीं अब दूसरा दावा पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट जावेद चौधरी ने किया है। जावेद चौधरी ऊर्दू भाषा के कॉलमनिस्ट हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत ने रूसी और अमेरिकी हथियारों की मरम्मत के लिए अपनी टीम को काबुल भेज दिया है।
नवभारत टाइम्स इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। वहीं अभी तक किसी स्वतंत्र स्रोत ने भी पाकिस्तान के आरोपों की पुष्टि नहीं की है। इसीलिए ये पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का हिस्सा भी हो सकता है। 16 अक्टूबर को जावेद चौधरी ने एक लेख में दावा किया है कि भारत, अफगानिस्तान को रूसी और अमेरिकी मैन-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम्स (MANPADS) को फिर से एक्टिव करने में मदद कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय तकनीशियन अफगानिस्तान भेजे गए हैं ताकि वहां मौजूद इन पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम्स को दोबारा चालू किया जा सके और तालिबान बलों को इनके इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जा सके।